अपने ही वादों में उलझते जा रहे मुख्यमंत्री, मानदेय से ज्यादा बेरोजगारी भत्ता – दुर्गानंद
बालोद
हाल ही में प्रदेश सरकार ने बेरोजगार लोगों को 25 सौ रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की शुरुआत की है यह बता तो अच्छी बात है लेकिन इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने तंज कसा है उन्होंने कहा कि अपने ही बातों में प्रदेश के मुख्यमंत्री फंसते जा रहे हैं एक तरफ से बेरोजगारों क 2500 प्रतिमाह भत्ता दे रहे हैं तो दूसरी ओर स्कूल के सफाई कर्मियों का मानदेय उससे कम है इसके कारण कहीं ना कहीं असंतोष की भावना प्रदेश के कर्मचारियों में है वहीं खबरें यह भी है के कर्मचारी सामूहिक इस्तीफे कि पेशकश कर सकते हैं।
कर्मठ हैं छत्तीसगढ़ के निवासी
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सहित भूपेश बघेल सरकार के मुखिया को लोगों के जज्बातों के साथ खेलना बड़े बेहतर ढंग से आता है यह सीख गए हैं कि छत्तीसगढ़ के लोगों को कैसा रिझाया जाए परंतु छत्तीसगढ़ के लोग कर्मठ लोग हैं वह मुफ्त के 2500 देने से अच्छा रोजगार और अपने मेहनत का पैसा मांग रहे हैं छत्तीसगढ़ में कर्मचारी स्कूल सफाई कर्मचारी रसोईया जो कि दिन भर मेहनत कर बच्चों के भविष्य के लिए काम करते हैं उनका मानदेय बेरोजगारों से भी कम है।
क्या सरकार के पास नहीं कर्मचारियों का डेटा
वरिष्ठ नेता दुर्गानंद साहू ने कहा कि सरकार जब भी नियमितीकरण की बात आती है तो कर्मचारियों के डाटा मंगाने का बाद कहती है क्या 4 वर्षों में अभी तक डाटा प्रबंधन नहीं हो पाया है या फिर सरकार को यह नहीं पता कि आखिर वह कितने कर्मचारियों को सरकारी खजाने से पैसा दे रही है जाहिर सी बात है एक परिवार के मुखिया को इतना तो पता रहता है कि उसके परिवार में कितने सदस्य हैं या फिर छत्तीसगढ़ के मुखिया को उनके परिवार की चिंता ही नहीं है आखिर जिला प्रशासन या अन्य विभागों से तो अनियमित कर्मचारियों की तनख्वाह जारी होते होंगे इतना समय क्यों लग रहा है अनियमित कर्मचारियों के डाटा एकत्र करने में यह महज एक छलावा और दिखावा है और यह कर्मचारियों को गुमराह कर रहे हैं।
आशा की दृष्टि से देख रहे भाजपा की ओर
बीते 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो भी काम आम जनता के लिए किए हैं आज प्रदेश की जनता उसे स्मरण कर आशा भरी निगाहों से भारतीय जनता पार्टी की ओर देख रही है छत्तीसगढ़ के इंफ्रास्ट्रक्चर स्वास्थ्य शिक्षा उच्च शिक्षा ग्रामीण विकास सहित संपूर्ण विषय पर डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने काम किया है परंतु वर्तमान भूपेश बघेल की कांग्रेश शासित सरकार ने पूरा विकास का इंफ्रास्ट्रक्चर ही खराब कर दिया है।