बजरंगी भाईयो ने उत्साह के साथ मनाया हनुमान जन्मोत्सव, 12 गांव में निकली शोभायात्रा, झांकी, बालोद के बजरंग दल ने भी किया स्वागत

बालोद। हनुमान जन्मोत्सव में गुंडरदेही प्रखंड अंतर्गत खंड भाठागाँव आर से निकली भव्य शोभायात्रा ने 12 गाँवों में भ्रमण किया। विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला सहमंत्री सतीश विश्वकर्मा बालोद जिला बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन के निर्देश पर बजरंग दल जिला सहसंयोजक स्वप्निल शर्मा व पंकज साहू प्रखंड संयोजक गुंडरदेही के नेतृत्व में बालोद जिले के सभी खंड प्रखंड और सभी गांव शहर में श्री हनुमान जन्म उत्सव बड़े हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।

उक्त शोभायात्रा और भाठागाँव आर में हुए प्रारंभिक पूजा में बालोद से भी बजरंगी भाई शामिल हुए। ग्राम से भाजपा ज़िला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश कुमार साहू , योगेश शर्मा , डॉ तेजराम साहू , के के साहू ,कौशल किशोर साहू एवं समस्त ग्राम वासी ने हनुमान जी के मंदिरो में पूजा की एवं ग्राम रनचिरई थाने में पंचमुखी हनुमान जी के स्थापना के साथ नए थाने के उद्घाटन में भी थाना स्टाफ़ द्वारा बजरंगदल को आमंत्रित किया गया था। जहाँ पूरी शोभा यात्रा के साथ बजरंगी पहुँचे व थाना स्टाफ़ के साथ हनुमान जी की पूजा अर्चना की गई एवं प्रसादी वितरण किया गया।

नाच गाने के साथ जामगाँव आर चौक में भोलाराम साहू द्वारा शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया एवं पूजा अर्चना के साथ श्री राम जी व हनुमान जी के जयकारो के साथ गूंज उठा। अंतिम में भाठागाँव में भंडारा भी रखा गया।

सभी गाँव में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। पूजा अर्चना भी की गई। सभी ग्रामवासियों में हर्ष एवं उल्लास देखने को मिला। विशेष रूप से कार्यक्रम में भाठागाँव से वेदव्याश ,राजआर्यन ,यशश्रीवाश, टिकम,यशवंत,लोकेंद्र,ओमकार,धनंजय,यूराज,त्रिलोक,निखिल,फ़िरोज़ साहू,ऋषभ,मोहित, भोज,विनय,राहुल,अमित,धीरज,गगन,साहिलगुंडरदेही से चिरंजीव साहू,मनीष महोबिया,अमन ,तवेरा से भूषण ,कुलदीप, तमराज ,नीरज,उमेश निर्मल, जोरातराई से दीपक,गोलू,लुकेंद्र,हरीश,जामगाँव r से फलेंद्र , लोकेश्वर,मोखा से सहसंयोजक जितेंद्र,अरविंद,भूपेश ,मुक्तेश,थमेंडर,लक्की ,गामेश,भूषण,अकछय,कुणाल ,राहुल,खेमराज,पुष्पेंद्र,शुभाष एवं सभी अन्य बजरंगदल के सभी कार्यकर्ता व हिंदू भाई उपस्थित रहे। सभी का बजरंगदल ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। बालोद से विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री सतीश विश्वकर्मा बजरंग दल बालोद जिला संयोजक उमेश कुमार सेन विशेष रूप से शामिल हुए। सभी खंडों में बजरंग दल के और विश्व हिंदू परिषद के विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री सतीश विश्वकर्मा बजरंग दल जिला संयोजक बालोद उमेश कुमार सेन ने भव्य स्वागत और सत्कार किया गया। सभी जगहों पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया था। सभी ग्राम के बजरंगी भाईयों ने शोभा यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला सहमंत्री सतीश विश्वकर्मा और बजरंग दल जिला संयोजक बालोद उमेश कुमार सेन का श्रीफल और भगवा गमछा से सम्मान किया।

You cannot copy content of this page