विधायक कप का हुआ रंगारंग आगाज, विधायक ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं

11 अप्रैल तक चलेगा यह आयोजन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ईनाम है 2 लाख, विधानसभा स्तरीय के लिए 51 हजार

गुरुर। बालक स्कूल ग्राउंड गुरुर कोलिहामार में नवनीत इलेवन के तत्वाधान में डे नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 11 अप्रैल तक किया गया है। विधायक कप के नाम से आयोजित इस प्रतियोगिता का आगाज बुधवार की शाम को हुआ। आतिशबाजी के साथ इसका शुभारंभ हुआ। विधायक संगीता सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की शुभकामनाएं दी। रात्रि में पहला मैच दानीटोला गुरुर डॉक्टर्स की टीम के बीच हुआ। शुभारंभ के अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तामेश्वर साहू, संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत, ओम प्रकाश महमल्ला, सादिक अली सहित अन्य मौजूद रहे। राज्य स्तरीय ओपन में प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए और द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए दिया जाएगा। इसी तरह संजारी बालोद विधान सभा स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता में प्रथम 51 हजार और द्वितीय 21 हजार रुपए ईनाम दिया जाएगा। प्रथम पुरस्कार विधायक संगीता सिन्हा के सौजन्य से दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्य से भी क्रिकेट टीम यहां अपना प्रदर्शन करने के लिए आ रही है। 1 सप्ताह तक का प्रोग्राम रखा गया है। इस कार्यक्रम का ओपनिंग विधायक के हाथों होने के बाद युवाओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है। नागपुर, भोपाल सहित अन्य लोग यहां क्रिकेट खेलने के लिए आ रहे हैं। इस कार्यक्रम से नगर वासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है । रात में भी प्रतियोगिता होनी है इसलिए लाइट का भरपूर इंतजाम रखा गया है। बालोद जिला में आज तक इस तरह से भव्य आयोजन नहीं हुआ है, जैसा गुरुर में हो रहा है। कार्यक्रम का संयोजक संयुक्त महामंत्री सुमित राजपूत है।

You cannot copy content of this page