अवैध सट्टा के खिलाफ थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद की बड़ी कार्यवाही , 03 आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 5280 रूपया एवं सट्टा पट्टी बरामद

गुरुर। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक बोनीफॉस एक्का के पर्यवेक्षण अधिकारी गुरूर के दिशा निर्देश थाना प्रभारी गुरूर निरीक्षक भानुप्रताप साव के नेतृत्व में थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद के सम्मिलित टीम द्वारा थाना गुरूर क्षेत्र में अवैध सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान मुखबीर के सूचना के आधार पर गुरूर के तीन अलग अलग व्यक्तियों द्वारा शांति नगर सामुदायिक भवन के पास गुरूर, अम्बेडकर चौक गोड़वाना भवन के सामने गुरूर एवं ग्राम दानीटोला के पास लोगों को अंकों पर दांव लगाकर सट्टा पट्टी नामक जुआ खेलाए जाने की सूचना पर थाना गुरूर एवं सायबर सेल सम्मिलित टीम द्वारा उक्त जगहों पर रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी प्रकाश साहू पिता बिसाहू राम साहू उम्र 27 साल दानीटोला, ओमशंकर सारथी पिता संतराम सारथी उम्र 27 साल अम्बेडकर चौक गुरूर, एवं बिसाहू राम साहू पिता मुरहा राम साहू उम्र 57 साल दानीटोला थाना गुरूर के पास से सट्टा पट्टी एवं क्रमशः 1460 2150 एवं 1670 रूपये समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपीगणों को अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। साथ ही सट्टा के प्रति क्षेत्र में जनाकोश को दृष्टिगत रखते हुए पृथक से आरोपीगणों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है। उक्त प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक भानुप्रताप साव, सहा. उपनिरीक्षक धरम भुआर्य, विश्वजीत मेश्राम, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, नर्मदा कोठारी, आरक्षक आकाश दुबे, विपिन गुप्ता, एवं राहूल मनहरे थाना गुरूर एवं सायबर सेल बालोद का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page