बेरोजगारी भत्ता योजना के समूचित माॅनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय समिति गठित

बालोद ।
राज्य शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने हेतु महत्वाकांक्षी बेरोजगारी भत्ता योजना 01 अप्रैल से शुरू किया गया है। कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के द्वारा जिले में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए आवश्यक व्यवस्था, पर्यवेक्षण एवं जिला स्तर पर माॅनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। इस जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव उपाध्यक्ष तथा जिला रोजगार अधिकारी को समिति के सदस्य सचिव बनाए गए हैं। इसी तरह महा प्रंबधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज बालोद तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बालोद को समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

You cannot copy content of this page