शराब कोचियों के बाद अब शराब दुकान के पास चखना दुकान लगाने वालों पर सख्त हुई देवरी पुलिस, दो आरोपी गिरफ्तार

बालोद । पुलिस अधीक्षक बालोद डा. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चुतर्वेदी पर्यवेक्षण में जिला बालोद के थाना / चौकी क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों एवं सार्वजनिक जगहो पर शराब सेवन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर निरीक्षक अरूण नेताम थाना प्रभारी देवरी के नेतृत्व में देवरी के अंग्रेजी शराब दुकान के आस-पास अवैध रूप से चखना दुकान संचालित कर शराब पीने वालो को गिलास, पानी, चखना उपलब्ध कराने वाले अजय सेंगर पिता रंजित सिंह उम्र 39 देवरी, थाना और प्रकाश सोनवर्षा पिता रोहन लाल उम्र 42 वर्ष निवासी फरदफोड, थाना देवरी, जिला बालोद (छ०ग०) को आबकारी अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एवं थाना स्टाप प्र.आर. रामप्रसाद गजबिहे, प्र.आर. युगल किशोर, आर. 1008 अजय सिन्हा की विशेष भूमिका रही है।

You cannot copy content of this page