भोइनापार में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्मा जयंती
कर्मा समुदायिक भवन मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बालोद। ग्राम भोइनापार (लाटाबोड़ ) मे ग्रामीण साहू समाज एवं सामाजिक बन्धुओ द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम के साथ मनाई ।
जहां महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर शोभायात्रा निकाली गई, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम मे महिलाओं ने गलियों मे भ्रमण किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजा अर्चनाकर किये। कर्मा माता की जयकारे की गुंज सुनाई दी। विधिवत पूजा अर्चना कर अतिथियों द्वारा कर्मा माता की जीवन शैली पर प्रकाश डाला। जिसमें मुख्य ब्लॉक तहसील अध्यक्ष बालोद अध्यक्ष मदन सोनबरसा ,महिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, प्रचार सचिव खेमलता साहू, वीणा साहू, लाटाबोड़ परीक्षेत्र के अध्यक्ष गंगा प्रसाद साहू, एवं सरपंच लाटाबोड, पूर्व सरपंच भोमराज साहू, महिला अध्यक्ष दामिन साहू, धर्मेंद्र साहू, मंचासीन रहे।
जहाँ अतिथियों ने तहसील अध्यक्ष मदन लाल सोनबरसा ने अपनी उद्बोधन मे भक्त कर्मा माता की बखान करते हुए साहू समाज को सामाजिक कार्यक्रमों मे भागीदार बने एवं विवाह कार्यक्रम मे साडी देने की परम्परा समाप्त होनी चाहिए चुंकि मध्यम वर्ग को आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है, जिससे इसकी एवज मे आर्थिक रूप से पैसे अपने स्वेच्छा अनुरूप दान कर नेक कार्य मे लगा सकते है इसी तरह कर्मा मैय्या की जीवन के बारे मे अपने अपने उद्बोधन अपनी बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने मे अध्यक्ष थानेश्वर सिंह साहू, उपाध्यक्ष महेश साहू, सचिव घनश्याम साहू, सह सचिव प्रवीण साहू,युवराज साहू, खिलावन साहू, फलेन्द्र साहू, नामदेव साहू ,दामन साहू, मधुर साहू , भावेश साहू सहित बड़ी संख्या मे कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण एवं सामाजिक बंधु गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महा प्रसादी का वितरण किया गया।