मोहलाई में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, उड़े टिन शेड, गिरे पेड, तार टूटे
बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम मोहलाई में बीती रात को बारिश और आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी मुताबिक आसपास के गावों जिले मे नगर सहित ग्रामीण अंचलो मे देखने को मिली, ग्राम मोहलाई मे रात सात बजे से सुबह तक अभी लाइन बंद है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों के घरों के टिन शेड उड़ गए हैं। तो कई जगह बिजली तार भी टूट गए हैं। ग्रामीण उत्तम साहू का मकान काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली खंभे के दो जगह तार भी टूट गए हैं। बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है। उत्तम साहू का छप्पर और रोहित साहू के घर के पास खंभे का तार टूट गया। रविवार की शाम 7:00 बजे उक्त घटनाएं हुई।