चतुर्थ वर्ष आयोजित होगी पीएससी कोचिंग हेतु निशुल्क प्रवेश परीक्षा

नेतृत्व साधना सामाजिक संस्था कराती है सभी जिला मुख्यालयों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन
जानिए पूरी जानकारी

बालोद।नेतृत्व साधना सामाजिक ग्रुप रायपुर के द्वारा प्रति वर्ष निचले तबके के ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए राज्य सिविल सेवा परीक्षा प्रवेश कोचिंग हेतु निशुल्क व्यवस्था करती है ।

इसके तहत जिला के गुरुकुल विद्यापीठ में प्रतिवर्ष यह प्रवेश परीक्षा विद्यालय संचालक श्री कमल साहू एवं परीक्षा समन्वयक व्याख्याता रघुनंदन गंगबोईर हरीश साहू, संदीप दुबे,धनेश्वर साहू के सहयोग से आयोजित की जाती है।
LEAD-36(चतुर्थ वर्ष की शुरुआत): छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान विद्यार्थियों

को बिना किसी फीस के CGPSC परीक्षा की तैयारी करने में कोचिंग उपलब्ध करने का एक उपक्रम,
नेतृत्व साधना केंद्र, जो एक सामाजिक संस्था है अपने चतुर्थ वर्ष में पुनः “LEAD-36” कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है l

जिसमे इस वर्ष प्रदेश के 70 प्रतिभावान विद्यार्थियों को, जो आर्थिक-सामाजिक रूप से वंचित या भौगोलिक रूप दूरस्थ क्षेत्रों में है, उनका चयन कर CGPSC-2023 की सम्पूर्ण कोचिंग और mentoring(14 माह) निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी| CGPSC परीक्षा की कोचिंग, वर्तमान Exam Pattern, Mentoring और Experience Learning पर आधारित होगी | संस्था के परिसर में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की सुविधा भी होगी|

चयन प्रक्रिया :
Step-1: लिखित परीक्षा सभी 33 जिला मुख्यालय में बनाये हुए केन्द्रों में
Step-2: लिखित परीक्षा में चयन के बाद में एक विडियो कांफ्रेंस से साक्षात्कार
Step-3: चुने गए अभ्यर्थीयो के घर जाकर पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद अंतिम चयन

परीक्षा की तिथि : रविवार, 9 अप्रैल 2023, सुबह 10 से 12 बजे तक|, स्थान: सभी 33 जिला मुख्यालय केन्द्रों में, सभी जिलों में परीक्षा के केंद्र का पता की जानकारी 8 अप्रैल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है|*
टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए हमारी वेबसाइट www.netritvasadhana.org में पंजीयन करें। पंजीयन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल रात्रि 11.59 बजे तक है।

संस्था के चंद्रेश कुमार साहू ने निवेदन किया है कि
वास्तविक रूप में जरूरतमंद विद्यार्थी ही आवेदन करें एवं ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थियों तक हमारे इस प्रयास को पहुचाने में सहयोग करें|
नोट: कक्षाएं 15 मई 2023 से दुर्ग स्थित कैंपस में शुरू होंगी
अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें – info@netritvasadhana.org , फोन.: 98279 59811, 95555 91935, 73899 31878.
विगत वर्ष में जिला के अनेक चयनित प्रतिभावान विद्यार्थी इस निशुल्क कोचिंग क्लास का लाभ ले रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम चारवाही से वाकेंद्र कुमार साहू व गुरुर विकास खंड से कुमारी रोशनी सोनवानी व अन्य का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हुआ है जो संस्था के इस निशुल्क सेवा भाव से प्रदान किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना करते हैं।

You cannot copy content of this page