छत्तीसगढ़ NRLM संयुक्त कैडर संघ के आंदोलन को आम आदमी पार्टी का समर्थन

राज्य और केंद्र सरकार की नाकामियों से हर वर्ग है

दुखी,किसान,महिला,युवा बेरोजगार,बुजुर्ग किसी के लिए कोई महत्वकांछी योजना नही – दीपक आरदे

केंद्र और राज्य सरकार महंगाई के मार से कर रही सभी वर्गो का शोषण, आय में वृद्धि लाने कोई अथक प्रयास नहीं – चोवेंद्र साहू

बालोद। चुनावी दौर में सभी अपने मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है इन्ही मांगो के दौर में छत्तीसगढ़ NRLM संयुक्त कैडर संघ ने भी मोर्चा खोलते हुए अपने मांगो को लेकर बालोद में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गुहार लगा रही है।
NRLM का कैडर PRP, FLCRP, RBK, CRP बैंक मित्र,पशु सखी,कृषि सखी, बीसी सखी,सक्रिय महिला, डीजी पे सखी की मांगो को पूरा करने के संबंध में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है,

धरना में बैठे महिलाओं का कहना है की सभी कैडर बहुत ही कम मानदेय में अपने कार्य क्षेत्र में फील्ड वर्क कर रहे है,शुरू से आज तक हमारे मानदेय में कोई बड़ोतरी नही हुई है,साथ ही महंगाई और पेट्रोलिंग की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है,जिसके कारण फील्ड वर्क में कार्य करने से हमारे मानदेय राशि से ज्यादा अतिरिक्त खर्च हो जाता है,आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया का यह शीन हमारे जीवन में आर्थिक संकट पैदा कर चुका है,जिन कारणों से हमे आर्थिक बोझ उठाना संभव नहीं है,इस हेतु हमारा प्रदर्शन अपने जायज मांगो को लेकर जारी है।

ये हैं प्रमुख मांगे

प्रति माह मानदेय दिया जाए।
मानदेय में नियमानुसार वृद्धि की जाए।
नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए(समस्त कैडारो का)।
यात्रा भत्ता दिया जाए।

मानदेय में वृद्धि की मांगे इस प्रकार से है

PRP – 25,000
FLCRP – 15,000
BC SAKHI – 10,000
RBK – 8,000
BANK MITRA – 8,000
CRP-EP – 8,000
KRISHI SAKHI – 5,000
PASHU SAKHI – 5,000
CRP – 5,000
DIGI PAY SAKHI – 5,000
ACTIVE WOMEN – 5,000

आम आदमी पार्टी बालोद इकाई द्वारा NRLM संयुक्त कैडर संघ के आंदोलन को समर्थन दिया गया,जिसमे प्रमुख रूप से दीपक आरदे लोकसभा सचिव काँकेर,चोवेंद्र साहू जिला सचिव बालोद,कोमल साहू ब्लाक अध्यक्ष लाटाबोड़,लोचन सिन्हा प्राथमिक लघु उपज अध्यक्ष बालोद,बालक सिंह साहू वरिष्ट साथी,हर्ष निर्मलकर सर्कल अध्यक्ष,सहित आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

आम आदमी पार्टी कांकेर लोकसभा सचिव दीपक आरदे ने संबोधित करते हुए कहा की,केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर महंगाई के बोझ को बढ़ा रही है और इसी बोझ को आम आदमी सह रहा है,वहीं नेता मंत्री को भत्ता दिया जाता है,लेकिन आपको भत्ता नहीं देना सरकार की नियत नही,ऐसा क्यूं.?
महंगाई की बोझ को बढ़ा दिया गया लेकिन इनकम ऑफ सोर्स जेनरेट करने में राज्य और केंद्र सरकार निकम्मी है।
बेरोजगारी और महंगाई के बोझ तले कई मध्यमवर्गीय युवा बुजुर्ग आत्महत्या कर रहे है जिसका कारण केंद्र की भाजपा और राज्य की कांग्रेस दो निक्कमी सरकारें है,आप सभी महिलाओं की जायज मांगो को आम आदमी पार्टी का पूर्व समर्थन है,साथ ही दीपक आरदे ने कहा की आम आदमी पार्टी को आप समर्थन दीजिए इस बार साथ मिलकर परिवर्तन लाते है,आम आदमी पार्टी मुफ्त बिजली,मुफ्त शिक्षा,मुफ्त इलाज,मुफ्त पानी,मुफ्त राशन,मुफ्त में महिलाओं को बस से सफर,युवाओं के लिए रोजगार,देगी जिससे आपके बच्चो को मुफ्त में उच्च शिक्षा प्राप्त होगी,आपके परिवार को मुफ्त में इलाज मिलेगा,घर के बिजली बिल जीरो आयेंगे,घर में और भी सदस्यों के लिए रोजगार लायेंगे जिससे आपके पैसे भी बचेंगे और आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे,जब प्रदेश के हर घर का आर्थिक स्थिति मजबूत होगा तब प्रदेश और देश आर्थिक स्थिति मजबूत होगा।

You cannot copy content of this page