केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस ने फुके 11 पुतले, 2 घंटे तक चला अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

बालोद। राष्ट्रीय अध्यक्ष बी बी श्रीनिवास एवं छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के निर्देश पर बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के साथियो ने अर्धनग्न

होकर नरेन्द्र मोदी, ईडी, सीबीआई और उसके भ्रष्ट मंत्रियों का पुतला फुक कर जोरदार प्रदर्शन किया।
यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुपचाप अडानी के साथ विदेश यात्रा करते हैं। उस पर हमारे नेता राहुल गांधी ने लोकसभा सदन में आवाज उठाया जो

कि आखिर क्या रिश्ता है कि 609 नम्बर पर रहने वाली अडानी की कम्पनी आज विश्व भर में दूसरे नम्बर पर आ गई है। ये रिश्ता क्या कहलाता है? इसी रिश्ते को तलाशने के लिए राहुल गांधी ने जो आवाज उठाई थी और मोदी जी को कहा था कि अपना सरनेम बदल लीजिए और अडानी रख दीजिए।

क्योंकि आपने उनके सेल कम्पनियों के माध्यम से भारत की विश्वसनीय कम्पनियो के पैसे को अडानी जी के फर्म में लगाया। कहीं न कहीं आज करोड़ो अरबो रुपये देश के पैसे को अडानी ने लूटा है। इस अवसर पर विधानसभा बालोद अध्यक्ष संदीप साहू, युवा नेता साजन पटेल,

आदित्य दुबे अंचल प्रकाश, मोनीष पार्कर, दानिश खान, दीपक पाल, राहुल निषाद, यश परचनी, फैज अली, देवेंद्र साहू, हरषद अली, विक्की ठाकुर, निशार अली, राजा पिल्ले, फरान खान, राजा पिल्ले, राहुल श्रीवास्तव, विकास जैन, अनीश सोनकर, आयुष राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page