बच्चों को प्रकृति के करीब जोड़ने हो रहा आयोजन
दल्लीराजहरा। वार्ड 16 कच्चे दफई राजहरा के गार्डन में बच्चों पर्यावरण संरक्षण पर आधारित जल बचाओ, वन्य प्राणियों, वृक्षा रोपण, पर ड्राइंग्स बनाकर संदेश दिया गया।
ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह बच्चो को पर्यावरण के प्रति लगाव पैदा करने के लिए इस तरह आयोजन कर रहे है। आयोजन में शामिल सभी बच्चों को पुरस्कार दिया गया।