कोचेरा की बेटी रीतिका का सैनिक स्कूल हेतु चयन

बालोद। ग्राम कोचेरा निवासी मनोज कुमार रावटे एवम् किरण रावटे की सुपुत्री कु. रीतिका रावटे का चयन बेहतर अंको के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की एक मात्र सैनिक स्कूल अंबिकापुर हेतु हुआ है। चयन होने पर शासकीय प्राथमिक शाला बिजेपार के प्रधान पाठक श्री गिरधारी राम सहारे, शिक्षक एफ आर सिन्हा, जागेश्वर साहू एवम् परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।
मेधावी छात्रा कु, रीतिका, शासकीय महाविद्यालय डौंडी लोहारा में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर श्री पुषोत्तम भूआर्य की भांजी है, इन्होंने भी खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
सैनिक स्कूल में अपनी स्थान सुनिश्चित करते हुए उन्होंने अपनी परिवार एवम् पुरे शाला परिवार को गौरवान्वित किया है।

You cannot copy content of this page