जिला प्रेस क्लब बालोद की हुई बैठक, कार्यकारणी किया गया विस्तार
बालोद। जिला प्रेस क्लब बालोद की पंजीयन के बाद तीसरी बैठक मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह में हुई। उक्त बैठक में चार एजेंडों पर विशेष चर्चा हुई। जिसमे जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने सर्वप्रथम बालोद जिला प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य मोहनदास मानिकपुरी की बड़ी बहन की आकस्मिक निधन होने पर जिला प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा शोक सभा आयोजित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।जिसके बाद जिला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी पर विचार विमर्श कर गठन किया। इसमे स्वाधीन जैन व किशोर साहू को उपाध्यक्ष बनाय गया। सचिव नितेश वर्मा,सहसचिव विकास साहू ,सहसचिव चिमन पटेल,कोषाध्यक्ष सुप्रीत शर्मा,मोहनदास मानिकपुरी,रवि भूतड़ा,ओमप्रकाश टुवानी, अफजल रिजवी को संरक्षक बनाए गए है।मीडिया प्रभारी नरेश श्रीवास्तव, सलाहकार संजय दुबे और कानूनी सलाहकार अधिवक्ता भेष साहू को बनाए गए।
पत्रकार रवि भूतड़ा और राहुल भूतड़ा के खिलाफ आवेदन देने वालो पर पारित किया गया निदा प्रस्ताव
बैठक में जिला प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकार रवि भूतड़ा और राहुल भूतड़ा द्वारा दिए गए आवेदन पर विशेष चर्चा कर सर्वसम्मति से गलत और झूठी शिकायत देने वालो के खिलाफ निदा प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर से मिलकर उक्त विषय पर चर्चा करने की सहमति बनी। जिला प्रेस क्लब की बैठक में रवि भूतड़ा और राहुल भूतड़ा के खिलाफ बालोद निवासी व जमीन कारोबारी असीम दिवान और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ डीपीएम अखिलेश शर्मा द्वारा कलेक्टर व एसपी को एक शिकायत पत्र समाज को ढाल बनाकर दिया गया है।जिसमे प्रताड़ना और समाचार प्रकाशन को लेकर शिकायत करना गलत है। जिसका जिला प्रेस क्लब बालोद निदा प्रस्ताव पारित किया है।अगर समाचार प्रकाशन को लेकर पत्रकारों के खिलाफ शिकायत करना गलत मानते हुए मामले में कलेक्टर और एसपी से मिलकर बात की जाएगी और आगे मामले में जिला प्रेस क्लब आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ऐसे फर्जी शिकायतों की निंदा करते हुए मामले की जांच करने की मांग प्रशासन से किया गया। इस दौरान जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष साहू,महासचिव राहुल भूतड़ा,नितेश वर्मा,सजय दुबे,अरुण उपाध्याय,मंजू शर्मा,रवि भूतड़ा,सुप्रीत शर्मा,राजेश सोनी,आरके देवांगन, दीपक यादव,करण सोनी नरेश श्रीवास्तव, राजू साहू,चिमन पटेल, शंकर साहू,विकास साहू,जगन्नाथ साहू सहित आदि शामिल रहे।