रेंगाडबरी में पांच दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन जारी,

डौंडीलोहारा। ब्लाक के ग्राम रेंगाडबरी में कथा प्रवचन का आयोजन हो रहा है। जिसमें बाजे गाजे के साथ पंडित मोहन दुबे ने पूरे गांव मोहल्ले में भ्रमण किया गया।
एवं कल बुधवार को शिव महापुराण कथा का पांचवा दिन हवन पूजन कर गांव में भंडारा रखकर श्री शिवाय नमस्तुभयम ग्रुप के लोग भंडारा कर कल बुधवार को शिव महापुराण का समापन किया जाएगा।