किसान सम्मेलन में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल, प्रियंका की तुलना की बंटी- बबली से, कांग्रेसियों में आक्रोश, अर्जुंदा थाने पहुंचे एफआईआर दर्ज करवाने

बालोद। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जन आक्रोश रैली के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और बालोद जिले के भाजपा नेता पवन साहू द्वारा विवादित भाषण दिया गया है। जिसमें उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बंटी बबली की संज्ञा देते हुए उनका मजाक उड़ाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। और भी कई तरीके से अशोभनीय टिप्पणी की गई है। जिसके बाद पूरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी उक्त भाषण के विरोध में उतर आए हैं। और विभिन्न थाना क्षेत्रों में ज्ञापन देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की जा रही है। इस संबंध में अर्जुंदा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी भी अर्जुंदा थाने पहुंचे और भाजपा नेता पवन साहू के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करने लगे। ज्ञापन में बताया गया है कि किस तरह पवन साहू द्वारा कांग्रेस की सरकार को पागलों की सरकार और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बंटी बबली कह कर संबोधित किया गया है। उनके इस विवादित भाषण से कांग्रेसियों की भावनाओं को आहत हुआ है। इसके बाद कांग्रेसियों ने विरोध शुरू कर दिया है। अर्जुंदा थाने में मामले की शिकायत करने के लिए संयुक्त सचिव क्रांति भूषण साहू सहित ब्लॉक अध्यक्ष संतु राम पटेल, सागर साहू, नारायण साहू, ऋषि बांडे, बालमुकुंद कलिहारी, टीकाराम आदि पहुंचे हुए थे।

पवन साहू की तत्काल गिरफ्तारी हो, इस तरह की बदतमीज़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

क्रांति भूषण साहू संयुक्त सचिव,जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने कहा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू द्वारा पेंड्रा मरवाही में दिये गये वक्तव्य अशोभनीय और ओछी मानसिकता का परिचायक हैl
छत्तीसगढ़ की सरकार को पागलो की सरकार और राहुल और प्रियंका गाँधी को बंटी बबली जैसे शब्दों से सम्बोधित करना खुद उनके ऊपर पागलपन कितना भरा हुआ है ये दर्शाता है। यदि इनके ऊपर गिरफ्तारी की कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा l वही इस संबंध में जब हमने पवन साहू से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

You cannot copy content of this page