विश्वकर्मा समाज के महासम्मेलन में शामिल हुए संसदीय सचिव श्री निषाद, भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से की पूजा

गुंडरदेही ।ग्राम टिकरी में विश्वकर्मा समाज के महासम्मेलन में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए।

उन्होंने विधि-विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर विकास और निर्माण कार्यों का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा ने किया था।

सृष्टि के सृजक भगवान विश्वकर्मा के द्वारा प्रारंभ कार्यों को आज विश्वकर्मा समाज अथक प्रयासों से पूरा करने में जुटा हुआ है। इस दौरान विश्वकर्मा समाज द्वारा संसदीय सचिव को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लोहशील्प कला विकास बोर्ड के अध्यक्ष लोचन विश्वकर्मा जी, विधायक प्रतिनिधि राजेश बाफना और

, सरपंच अहिल्या चुरेन्द्र, विश्वकर्मा समाज जिलाध्यक्ष कोमल विश्वकर्मा, राधे लाल विश्वकर्मा, एमआर विश्वकर्मा, राम प्यारे विश्वकर्मा, पोसू राम विश्वकर्मा, अशोक मण्डले, खेम राज विश्वकर्मा, हेमलाल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, प्रीतम विश्वकर्मा, गेंदलाल विश्वकर्मा मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page