बालोद के जयस्तंभ चौक में अभाविप ने किया नक्सलवाद का पुतला दहन
बालोद। छत्तीसगढ़ में बढ़ते नक्सलवाद और गुंडाराज के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में नक्सलवाद का पुतला दहन किया गया। इसी क्रम में अभाविप जिला बालोद के कार्यकर्ताओं द्वारा नक्सलवाद का पुतला जय स्तंभ चौक में जलाया गया।
अभाविप के जिला संयोजक आशुतोष कौशिक ने बताया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नक्सलवाद के द्वारा लगातार सुरक्षाकर्मियों के ऊपर प्राणघातक हमला और सेना के जवानों की निर्मम हत्या किया जा रहा है। हाल ही में कांकेर जिले में नक्सलियों के द्वारा भारतीय सेना के जवान की निर्मम हत्या कर दी गई। जवान कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र में मेला देखने गया था। जिसकी नक्सलियों ने बीच बाजार में हत्या कर दी। जवान असम में पदस्थ था, वो छुट्टिया बिताने अपने घर आया था। नक्सलियों द्वारा इस प्रकार के टारगेट किलिंग प्रदेश में बढ़ते गुंडाराज और नक्सलियों के आतंक को प्रदर्शित करता है। जिसके विरोध में बालोद नगर के जय स्तंभ चौक में नक्सलवाद का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लुमेश साहू ,नगर मंत्री अभिन्न यादव , नगर सहमंत्री अंश योगी , जीत यदु, उजांशु, चित्रांश,अनमोल, निखिल,आदित्य बढतीया,लक्ष्य, पुष्कर ,लोकेंद्र,जीतू ,मिक्की, आशीष, सूर्या, सचिन, सोनू, विक्की उर्वर्षा,सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बड़ी खबरों का वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें क्लिक करें यहां