घीना मे छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय एक दिवसीय फाग गीत एवं झांकी प्रतियोगिता नौ मार्च को
बालोद।ग्राम घीना में 09 मार्च गुरुवार को फाग गीत एवं झांकी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जायेगा। पूरे गांव में इस दिन त्योहार मनाकर आयोजित कार्यक्रम का आनंद लिया जाता है। बसंत ऋतु मे फाग प्रतियोगिता का आयोजन करते है। फाग एवं झांकी प्रतियोगिता मे जिसमें प्रथम ईनाम 3001, रुपये, द्वितीय 2001 रूपये, तृतीय 1501 रुपये, चतुर्थ 1001 रूपये, पंचम 701 रुपये, षष्टम 501 रुपये तथा सप्तम पुरुस्कार 301 रुपये रखा गया है।
इसी तरह बैठकी वर्ग में प्रथम ईनाम 1101 रुपये, द्वितीय 701 रूपये, तृतीय 501 रूपये, तथा चतुर्थ 301 रूपये रखा गया है।फाल्गुन मास के इस रंग में सराबोर होकर जीवन को धन्य बनाये, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।