अधिवेशन के समापन पर सीएम ने की है अगले साल 2800 में धान खरीदी का ऐलान, केदार देवांगन ने जताया हर्ष
गुरुर। जिला पंचायत सदस्य केदार देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अगले वर्ष ₹2800 में धान खरीदी किए जाने के ऐलान पर हर्ष जताया है और इसे किसान हित में बड़ा फैसला बताया। उन्होंने कहा कि रायपुर में कांग्रेस का 85 वा महाधिवेशन के समापन के वक्त सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने अगले साल 2800 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव से पहले जब राहुल गांधी आए थे, तब किसानों की ऋण माफी और किसानों को 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य देने की बात कही थी। सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि इस साल किसानों ने जो धान बेचा उसका समर्थन मूल्य 2640 रुपए मिला वही अगले साल 2800 रुपए मिलेगा। सीएम ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी ने जो रास्ता दिखाया है उस पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार चल रही है। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम सरकार कर
रही है । छत्तीसगढ़ के मजदूर नौजवान किसान सबको साथ लेकर छत्तीसगढ़ सरकार चल रही है। सबके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने योजनाएं बनाई हैं। जिला पंचायत सदस्य केदार देवांगन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2800 रुपए धान खरीदी का समर्थन मूल्य देने पर आभार व्यक्त किया और कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार है और सब को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। निश्चित रूप से किसानों के चेहरों पर मुस्कान आई है और किसानों में हर्ष व्याप्त है।