लाटाबोड़ और सांगली के शिविर में शामिल हुए,कलेक्टर और एसपी, आवेदनों के जल्द निराकरण के निर्देश

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन बालोद द्वारा आम लोगों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु ग्राम पंचायतों में ‘समाधान तुंहर द्वार‘ शिविर आयोजित किया जा रहा है।

कलेक्टर कुलदीप शर्मा और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बालोद विकासखंड के ग्राम लाटाबोड़ और गुरुर विकासखंड के ग्राम सांगली में आयोजित शिविर का अवलोकन कर जायजा लिया। उन्होंने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन कर आम लोगों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आम जनता से प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने शिविर में पहुॅचे ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी भी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने शिविर में प्राप्त आवेदनों तथा संधारित किए जाने वाले पंजी का भी सुक्ष्मता से अवलोकन किया तथा सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिविर में हितग्राहियों को किसाान किताब, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा कृषि यंत्र स्पे्रयर भी प्रदान किया। इस अवसर पर एस.डी.एम. बालोद श्रीमती शीतल बंसल, एस.डी.एम. गुरूर श्री गंगाधर वाहिले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page