करियाटोला पहुंचे पूर्व विधायक सिन्हा, गंभीरता से सुनी गई समस्या, निराकरण का मिला आश्वासन
बालोद। गुरुर ब्लॉक के ग्राम करियाटोला में ग्रामीण जनों से भेंट मुलाकात करने पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा उनके बीच पहुंचे। ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक को अपने बीच पाकर उनका आत्मीय स्वागत किया। ग्राम की कुछ समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा। तत्काल पूर्व विधायक ने अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर समस्या का निराकरण भी किया। प्रमुख रूप से ग्रामीणों द्वारा जर्जर स्कूल भवन, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग, जर्जर पुलिया की मांग रखी गई। जिस पर उचित आश्वासन पूर्व विधायक ने दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वहां जो बिजली ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, वह गलत जगह है। उसे दूसरी जगह शिफ्ट करवाना है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जेई श्री हिरवानी को फोन लगाकर ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए कहा। वही गांव में एक पुलिया के जर्जर होने की बात भी सामने आई तो स्कूल भवन भी पुराना होने की समस्या ग्रामीणों ने रखी। जिस पर उन्होंने शासन से फंड प्राप्त होने पर काम करवाने का उचित आश्वासन दिया। ग्रामीणों द्वारा कला मंच निर्माण की भी मांग रखी गई। जिस पर उन्होंने विधायक के जरिए उनकी मांग को पूरा करवाने की बात कही। इस बीच महिला समूह द्वारा अरसा रोटी एवं मशरूम प्रोटीन पाउडर पूर्व विधायक को भेंट किया।