परसुली में पशुधन विकास विभाग के तत्वावधान में पशु मेला एवं मवेशियों की प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

परसुली में पशु मेला उत्सव पर मुर्गियों, बकरा बकरी, गाय भैंस, बछिया बछड़ा, मवेशियों की लगी प्रदर्शनी, संसदीय सचिव श्री कुंवर सिंह निषाद ने पशुपालकों को किया सम्मानित

गुंडरदेही ।आज देवरी ब्लॉक के ग्राम परसुली में पशुपालन विभाग के तत्वावधान में पशु मेला उत्सव और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और पशुपालकों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसान-मजदूर सभी को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है। अब हमें खेती के साथ-साथ पशु पालन पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे किसानों की आय दुगुनी होगी।

नए-नए नस्लों का मुर्गा रहा आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में पशुपालकों के द्वारा बड़े किस्म के देशी मुर्गों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसे देखने लोगों की काफी भीड़ लगी रही। ग्रामीण नए-नए नश्ल के बकरे-मुर्गे सहित मवेशियों की जानकारी लेते रहे। इस दौरान लोगों की मांग पर संसदीय सचिव श्री निषाद ने विभाग के द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर जी, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी कोदूराम दिल्ली वार जी, जनपद सदस्य टेमनलाल देशमुख जी, सुनील गोलछा जी, सरपंच मनटोरा बाई जी, पोषण लाल देवांगन उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page