एन.एच. 930 निर्माण में लापरवाही, खुदाई के बाद मलबा छोड़ गायब हो रहे कर्मचारी, कलेक्टर से शिकायत
बालोद। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर नेशनल हाईवे 930 के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही को लेकर शिकायत की और मामले में
तत्काल उचित कार्यवाही करने की मांग की गई | चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू पटेल ने बताया कि बालोद जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय राज मार्ग के 900 का निर्माण कार्य जारी है। उक्त निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा बहुत ही अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदार के द्वारा सड़क किनारे जो पाईप लाईन बिछायी जा रही है. उसमें किसी भी व्यापारियों को बिना किसी प्रकार से सूचना दिये उनके मकान एवं दुकान के सामने गडढ़ा कर छोड़ रहे हैं, एवं गडढा से निकाले गये मलबा को हटाने के लिये आना-कानी कर रहे हैं।
बालोद नगर के एक प्रतिष्ठित पुराना सामाजिक भवन पाटीदार भवन स्थित है। जहां आये दिन वैवाहिक कार्यक्रम एवं अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता है और अभी भी वहां वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा है। उक्त भवन के सामने ठेकेदार के द्वारा गड्ढा करके मलबा सहित छोड़ दिया गया है। और वहां का मलबा उठाने के लिये हिल हवाला कर रहा है। कलेक्टर से निवेदन किया गया कि एन. एव. 930 निर्माण
कार्य में ठेकेदार के द्वारा की जा रही लापरवाही पर तत्काल उचित कार्यवाही की जाए। ताकि लोगों और व्यापारियों को राहत मिले। चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष श्री पटेल ने कलेक्टर को बरती गई लापरवाही से संबंधित तस्वीर भी मोबाइल पर दिखाई तो वही कलेक्टर ने इस पर जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही। ज्ञापन सौंपने के लिए अध्यक्ष सहित श्याम माधवानी,धीरज पटेल, भाविन पटेल, मनोज चांडक, मनीष टावरी सहित अन्य पहुंचे थे।