शिक्षा क्रांति- ग्राम खैरकट्टा में शिक्षको की मांग को लेकर मुख्य मार्ग रहा 2 घंटे तक जाम,मांग हुई पूरी तब हटे,बच्चों और ग्रामीणों के जायज मांग पर झुका प्रशासन

बालोद(डौंडी लोहारा) – ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय खैरकट्टा में शिक्षको की मांग को लेकर 3 बार आवेदन दिया जा चुका था,फिर शासन प्रशासन उसे संज्ञान में नहीं ले रही थी। पालकगण,ग्रामीण जन, व शाला विकास समिति विवशता पूर्वक ग्राम में बैठक रख समस्या पर चर्चा की गई। जिसमे समस्या के समाधान पर राय व चर्चा हेतु प्रमुख रूप से क्षेत्र के समाजसेवक युवा नेता पंकज जैन की उपस्थिति रही।जहां ग्रामीणों ने सभी की रजा मंदी से तय किया कि हमारे बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है,और इसे हम आगे नही सहेंगे। जिसके लिए सभी की सहमति से शाला प्रबंधक समिति,ग्राम प्रमुखों और शाला में अध्ययन कर रहे बच्चो व उनके पालकों द्वारा आंदोलन की तैयारी कर चक्काजाम किया गया।

इस तरह चला आंदोलन

सर्व प्रथम शिक्षा क्रांति रैली निकाल गांव से स्कूल तक सभी अध्ययनरत बच्चे व पालकगण शाला परिसर पहुंचे। बच्चो के द्वारा तालाबंदी किया गया। तिरंगा हांथ में लिए विद्यार्थियों ने शिक्षा क्रांति रैली को आगे बढ़ाते हुए तालाबंदी करने पश्चात डौंडी लोहारा से अंबागढ़ चौकी मुख्य मार्ग पहुंच चक्काजाम किया। कुछ ही समय बाद मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ,नायब तहसीलदार,जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रशानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारीगणों द्वारा ग्रामीण जन व विद्यार्थियों को आश्वस्त किया गया। साथ ही 1 शिक्षक को त्वरित रूप से ज्वाइनिंग दिलाई गई। फिर भी चक्काजाम नही रोका गया। ग्रामीणों की मांग दो शिक्षको की थी। तब अधिकारियों ने आश्वासन दिया की 1 हफ्ते के अंदर 1 और शिक्षक की पूर्ति की जाएगी। तब ग्रामीणों का कहना था कि अगर 1 हफ्ते में एक और शिक्षक शाला में ज्वाइनिंग नही करते है तो हम फिर से आंदोलन कर चक्काजाम करेंगे। जिसके लिए शासन प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। जिस पर अधिकारीगणो द्वारा जिम्मेदारी ली गई कि उनकी मांगे पूर्ण होंगी।तब कहीं जा कर चक्काजाम व धरना समाप्त हुआ।


क्षेत्र के समाजसेवी युवा नेता पंकज जैन ने कहा हमे हमारे बच्चो की जिम्मेदारी खुद भी लेनी होगी। बच्चे स्कूल से जब घर आए तो उनको क्या पढ़ाया गया,और शाला में कोई परेशानी तो नहीं इसकी जानकारी रोज लेनी चाहिए। इससे हमे समस्या पता चलेगी और हम मिलकर शिक्षा का स्तर आगे बढ़ा पाएंगे।
शासन हमारे ग्रामीण वनांचल क्षेत्र की ओर शिक्षा व्यवस्था को लेकर बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आती। इसी स्कूल हेतु पिछले साल भी इस मुद्दे को लेकर हमने प्रयास किया था और एक शिक्षक की पूर्ति की गई थी। हर साल ऐसी समस्या आना,हमारे क्षेत्र को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश लगने लगी है। किंतु अब और हम अपने क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति को कमजोर होने नही देंगे। जहां भी शिक्षा व्यवस्था को लेकर शिकायते आयेंगी वहां हम संघर्ष के लिए खड़े रहेंगे।

ग्रामीणों का कहना है हमारी मांगों पर जो आश्वासन मिला है,अगर वह कहीं भी छल नजर आया तो हम अपने अधिकार और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए तत्पर रहेंगे।

आंदोलन में प्रमुख रूप से सभी विद्यार्थी गण,युवा नेता पंकज जैन,आप नेता दीपक आरदे,सरपंच उभेराम नायक,शाला समिति अध्यक्ष प्रमोद चुरेंद्र,देवनारायण साहू,ग्राम पटेल रंजन लाल साहू,खोरबाहरा भूआर्य,बंशी साहू,प्रेमलाल, ब्यास,संतानु,भरोसराम,गिरजा बाई,राधे प्रधान,कांति बाई,परमिला बाई सहित समस्त ग्रामवासी एवम पालकगण मौजूद रहे।

इधर प्रशासन का दावा पूर्व माध्यमिक शाला खैरकट्टा में संलग्न शिक्षक ने किया कार्यभार ग्रहण

अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी

कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षक विभाग द्वारा की गई तत्परता से कार्रवाई

जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला खैरकट्टा में अध्ययन-अध्यापन व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित करने हेतु संलग्न किए गए शिक्षक के द्वारा आज कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों, पालकों एवं शाला विकास समिति के सदस्यों की मांग पर कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला खैरकट्टा में शिक्षक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु त्वरित कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुंद साव ने बताया कि उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारी तथा सकंुल समन्वयक के साथ आज सुबह ग्राम खैरकट्टा में पहुंचकर ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश दी। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों को जानकारी दी गई कि आप लोगों की मांग पर 13 फरवरी को पूर्व माध्यमिक शाला खैरकट्टा में शिक्षक की व्यवस्था की जा चूकी है। उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक शाला में कार्यभार ग्रहण करने के लिए उपस्थित भी हो चूके हैं। इसके अलावा आप लोगों के मांग के अनुसार शीघ्र ही एक और शिक्षक की व्यवस्था की जाएगी। ग्रामीणों एवं प्रशासन के आला अधिकारियों के बीच आज हुए बैठक की सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। बैठक के पश्चात् शाला विकास समिति के सदस्य, पालक एवं ग्रामवासी बहुत ही आशवान्वित नजर आ रहे थे। अधिकारियों और शाला प्रबंधन समिति पालकों एवं ग्रामवासियों के बीच हुई सकारात्मक चर्चा के उपरांत शाला में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रहा है।

You cannot copy content of this page