दल्लीराजहरा के अपहरण मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत बागची, राजा पठान के साथ अपहरण मामले में था सहयोगी

दल्लीराजहरा। दल्ली राजहरा के अपहरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विश्वजीत को गिरफ्तार किया है। जो मुख्य आरोपी राजा पठान का सहयोगी था। पुलिस के मुताबिक 20.11.2022 को प्रकरण के प्रार्थी प्रशांत मेश्राम पिता उत्तम मेश्राम साकिन वार्ड क्रमाक 16 भीमनगर गोंदिया थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 16.11.2022 को गोंदिया से अपने साथी अभि कोसरे के साथ दल्लीराजहरा आये थे, राजहरा पहुंचने की जानकारी दिनेश सोनवानी को दिया तब दिनेश सोनवानी ने बस स्टैण्ड में रूकने बोला इसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी में 5-6 आदमी आये जो प्रार्थी प्रशांत मेश्राम को अपने गाड़ी में बैठाकर चाय नास्ता के दुकान में ले गये वहां पर दिनेश सोनवानी आया उसी दौरान राजा पठान होटल के पास आकर अपने आदमियों को फोन से बुलाने पर 4-5 व्यक्ति आये जो उसमें से भाटा नाम के व्यक्ति ने प्रार्थी एवं प्रार्थी के साथियों का मोबाईल छीन लिया और प्रार्थी एवं उनके साथी दिनेश, अभि कोसरे व दिनेश को ड्रायवर को उठाकर कार में बैठाकर बीएसपी के बंद पड़े क्वाटर में रखे थे और पैसे की मांग कर मारपीट किये है रात्रि में प्रार्थी एवं दिनेश सोनवानी को राजा पठान अपने साथी देव निषाद, आकाश, पवन कुमार, हरिशंकर गजभिये, डामन लाल धनकर, डिलेश्वर साहू, चाणक्य सेन, शेख अंसर वली, इशु कुमार बारले एवं उनके अन्य साथियों द्वारा जंगल में ले जाकर पैसा का मांग कर बेल्ट में पैर को बांधकर मारपीट करने तथा आरोपी राजा पठान द्वारा पैसा की मांग करने पर अपने रिश्तेदारों से पैसा की व्यवस्था कर राजा पठान एवं उसके साथियों द्वारा बताये गये खाता नम्बर में डालना रिश्तेदारों को पैसा डलवाने की रिपोर्ट करने पर आरोपियों के विरूध्द थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 414 / 22 धारा 120बी, 364क, 365, 386 भादवि0 पंजीबध्द कर पूर्व में राजा पठान एवं उसके 09 साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है तथा दो दिन पूर्व भी दिनांक 13.02.2023 को मामले के घटना में संलिप्त 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले के साक्ष्य संकलन के आधार पर मामले में शामिल राजा पठान के साथी विश्वजीत बागची जो राजा पठान के कहने पर पैसों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का काम करता था जिसे आज दिनांक 15.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है। मामले में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया अब तक जारी है तथा मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।

संबंधित खबर देखें

You cannot copy content of this page