केंद्र सरकार की बजट से देश में अमृत महोत्सव – जगदीश देशमुख

बालोद। जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं दूरसंचार भारत सरकार के सलाहकार सदस्य जगदीश देशमुख ने प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट केंद्र सरकार की बजट का अमृत महोत्सव है। बजट में नए भारत की समृद्धि का संकल्प है,130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है।
केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जो बजट प्रस्तुत किया वह गांव,गरीब,किसान के साथ शहरी निवेश और देश के औद्योगिक विकास,हरित विकास क्षमता विकास,युवाशक्ति विकास,कृषि विकास,शिक्षा और स्वास्थ्य इन क्षेत्रों में नवाचार का अनंत संभावनाओं पर केंद्रित है। सर्वाधिक महत्वपूर्ण बजट यह है कि इस बार गांव के गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2024 तक 79,000 करोड रुपए का प्रावधान है जो गरीबों के लिए सबसे बड़ा उपहार है। शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय के लिए 38000 करोड़ का प्रावधान है जिसमे शिक्षक और संसाधन का समावेश है । इनकम टैक्स को 5 लाख तक शून्य माना गया है जो कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है।
इस बजट में महिलाओं के उत्थान के लिए खास ध्यान रखा गया है। मेडिकल शिक्षा में रिसर्च तथा नवाचार के लिए सर्वाधिक बजट का प्रावधान है। रेलवे में 2.40 लाख करोड़ पूंजीगत परिव्यय, 50 हवाई कनेक्टिविटी के लिए 50 हवाई पतनो पर पुनरोद्धार का प्रावधान किया गया है। कुल मिलाकर समग्र विकास की अवधारणाएं को साकार करते सुधीर्घ बजट में देश की आर्थिक,सामाजिक,शैक्षिक,सांस्कृतिक,औद्योगिक विकास के साथ ग्रामीण भारत और शहरी भारत के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है।

You cannot copy content of this page