शिक्षक एल बी संवर्ग के सेवानिवृत्ति पेंशन निर्धारण,लंबित एरियर्स भुगतान, एच आर ए के सही निर्धारण आदि विषयों पर डीईओ बालोद को सौंपा ज्ञापन

जीपीएफ पासबुक तथा सेवा पुस्तिका नियमित संधारण, संविलियन के पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती की राशि खाते में जमा करने, उच्च परीक्षा के एकजाई अनुमति सूची की भी रखी मांग

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालोद में डीईओ बालोद श्री मुकुल के पी साव को जिले में कार्यरत शिक्षक एल बी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर ज्ञापन सौंपा।

आज सौंपे गए ज्ञापन में संविलियन के पूर्व के समयमान वेतनमान, निम्न से उच्च पदों में गए शिक्षकों के एरियर्स सहित सभी प्रकार के लंबित एरियर्स के भुगतान करने, सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के लगभग 6 वर्ष पूर्व के जुलाई 2016 से मार्च 2017 तक के 9 माह के 7% लंबित डीए की एरियर्स भुगतान करने, जिले के सभी विकास खंडों में सेवा पुस्तिका के नियमित संधारण व सत्यापन सहित द्वितीय प्रति के भी संधारण करने, अप्रैल 2022 से पुरानी पेंशन कटौती की जा रही राशि के जीपीएफ पासबुक संधारण करने, जिले के गुरूर विकास खंड से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षक हरिश्चन्द्र सिन्हा, शासकीय प्राथमिक शाला आमापानी व शिक्षक रूपराम नागवंशी, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चंदनबिरही के पेंशन निर्धारण प्रक्रिया करने,उच्च परीक्षा/उच्च शैक्षणिक योग्यता हेतु सभी विकास खंड से प्राप्त प्रस्ताव का जिले से अनुमोदन उपरांत समेकित अनुमति आदेश जारी करने तथा सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्य कर चुके शिक्षकों के एनपीएस कटौती की छुटी हुई महिनों की अंशदान की राशि कर्मचारी के सीपीएस खाते में हस्तांतरित करने, सहायक शिक्षक से शिक्षक में पदोन्नति सूची में अप्रैल 2022 के स्थिति के पूर्व के शैक्षणिक योग्यता आदि को जोड कर सूची तैयार करने व विभागीय निर्देश के अनुसार सभी विकास खंड में एच आर ए के सही निर्धारण करने आदि विषयों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में दिलीप साहू जिलाध्यक्ष, महासचिव शेष लाल साहू, ब्लॉक अध्यक्ष गुरूर सूरज गोपाल गंगबेर, हेमंत हिरवानी, गजाधर श्याम, धर्मेन्द्र श्रवण, गंगा प्रसाद बारले, ओमान मारकंडे आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page