ब्रेकिंग- चरित्र संदेह पर विवाद, पहले पत्नी की शरीर को गोदा सूजे से फिर गला दबाकर हत्या, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बालोद। बालोद जिले के संजारी चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम खेरथा बाजार में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 302 का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी के पिता कुंजलाल प्रजापति की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति फगनू लाल के खिलाफ अपनी पत्नी तीजन बाई की हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक घटना के बाद उपस्थित लोगों के कथनों तथा शार्ट पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर पाया गया है कि आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक संदेह जाहिर करते हुए उसका गला दबाकर एवं नुकीली वस्तु सूजा से मृतिका के शरीर के अनेक अंगो में चोंट पहुंचा कर उसकी हत्या की गई है। आरोपी पर अपनी पत्नी की हत्या करने का अपराध प्रथम दृष्टया सिद्ध पाये जाने पर आरोपी पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मृतक का नाम व पता तिजन बाई प्रजापति पति फगनु राम प्रजापति उम्र 38 वर्ष सा. खेरथा बाजार संजारी थाना डौण्डीलोहारा है। घटना 16 जनवरी .2023 के शाम 5.35 बजे की है। घटनास्थल प्रार्थी का मकान ग्राम खेरथाबाजार है। आरोपी के पिता कुंजलाल के मुताबिक उनके तीन लडका व दो लडकी है। सभी का शादी ब्याह हो चुका है। उन्होंने बताया मेरे मंझले लडके का नाम फगनु राम प्रजापति है जिसकी शादी आज से करीब 17-18 वर्ष पूर्व ग्राम जलहल साल्हे थाना अंबागढ चौंकी निवासी समारू कुंभकार की पुत्री तिजन बाई से हुई थी। जिसके भी तीन संतान हैं। जिसमें दो लडकी एक लडका है। मेरे तीनों बेटे अलग अलग रहकर गुजर बसर करते हैं। मेरा मंझला लडका रोजी मजदूरी का काम करता है। 16 जनवरी के करीबन सायं 04.30 बजे नांदगांव से अपने घर वापस आया था। उसी समय मेरा छोटा बेटा गजेन्द्र कुमार प्रजापति घर में उपस्थित था। जो बताया कि बडा भाई फगनु इसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। जिसे मैं समझाने का प्रयास कर रहा था। परंतु बेटा फगनु मेरे साथ भी बदतमिजी करने लगा। तब मैं अपने छोटा बेटा गजेन्द्र के घर चला गया था ।करीब एक घंटे बाद मेरी नातीन कुं. साधना आकर बताई कि फगनु राम अपनी पत्नि तिजन बाई को अपने कमरे में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया है तथा मारपीट कर रहा है। तब मैं अपने भाई डामन लाल को बुलाकर लाया। दरवाजा को तोडकर देखे तो वहीं तिजन बाई अपने बिस्तर में मृत पडी हुई थी तथा बेटा फगनु राम उस समय बहु के गले को दबाए हुए थे। हमारे द्वारा मना करने पर गले को छोडा तब तक मेरी तीनो नातीन कामनी, तुलेश्वर तथा गांव के मुकेश तथा अनेक लोग आ चुके थे। उसी दौरान किसी व्यक्ति द्वारा थाने को फोन कर सूचना दी गई थी तब पुलिस वाले घटनास्थल में उपस्थित हुए मेरी बहु तिजन बाई प्रजापति को उसका पति यानि मेरा छोटा बेटा फगनु राम प्रजापति चरित्र पर संदेह करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर चुका था।
ये बड़ी खबर भी देखें