सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में हुआ गणित मेला का आयोजन
बालोद। महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस को गणित मेला के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में मॉडल प्रदर्शनी सहित विभिन्न आयोजन हुए। बच्चों द्वारा गणित पर केंद्रित भाषण, कविता, निबंध, रंगोली गिनती, पहाड़ा आदि का प्रदर्शन किया गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि श्री सिद्धिविनायक समिति के सचिव खिलानंद गिलहरे, सदस्य एससी हरदेल, अभ्यास साहू, हुकुम लाल साहू, कमलेश्वरी चुरेंद्र, संस्था प्रमुख ताराचंद साहू थे। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
आयोजन में प्रमुख रूप से शिक्षक गण रेखलाल देशमुख, धनंजय साहू, खेमिन साहू, लक्ष्मी साहू, भावना सुनहरे, रीना देश लहरे, चैन कुमारी नेताम, माधुरी यादव, भृत्य रेवती महेश्वरी, अभिभावक सविता मिथिलेश, पिंकी साहू, शीतल साहू, धनिया साहू आदि मौजूद रहे। बच्चों द्वारा बनाए गए पहाड़ा पर आधारित घर, खिलौने, विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित मॉडल, गणित की विभिन्न आकृतियों पर चित्रकारी, रंगोली, आदि आकर्षण के केंद्र रहे।