रेड क्रॉस सोसाइटी के छात्र डीपनारायण द्विवेदी ने प्रथम बार किया रक्तदान

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के इकाई यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के सक्रिय छात्र डीपनारायण द्विवेदी के द्वारा प्रथम बार एक इकाई रक्तदान मरीज आरती गलोब्धिया को किया गया जो कि जिला अस्पताल बालोद में भर्ती थी । मरीज आरती गलोब्धिया रक्तअल्पता से पीड़ित थी और तत्काल रक्त की आवश्यकता थी मरीज आरती को यूथ रेड क्रॉस महाविद्यालय बालोद के प्रभारी प्रो.जी.एन. खरे के द्वारा त्वरित समन्वय स्थापित करके रेड क्रॉस छात्र डीपनारायण के द्वारा तत्काल एक इकाई ब्लड उपलब्ध कराया गया वर्तमान में मरीज की स्थिति खतरे से बाहर है और इस पुण्य कार्य के लिए डीपनारायण द्विवेदी को महाविद्यालय प्राचार्य श्रद्धा चंद्राकर एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

You cannot copy content of this page