भोइनापार में 24 दिसंबर को मड़ई का आयोजन
बालोद।ग्राम भोइनापार में समस्त ग्राम वासीयों के तत्वाधान में दिन शनिवार 24दिसम्बर को मड़ई मेला का आयोजन किया गया है,जिसमें रात्रिकालीन में लोगो की मनोरंजन के लिए छत्तीसगढ़ी नाचा जय माँ शेरावाली मोर गांव के भुइया माउलीभांटा उड़ीसा बार्डर की कार्यक्रम होगी । उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर रात्रे एवं उपाध्यक्ष योगेश डहरे ने दी।