ग्राम घीना का मंडई का आयोजन 01 जनवरी को

बालोद। घीना (अर्जुन्दा) में नये वर्ष का उत्सव मंडई मेला के रूप में आयोजित होने जा रहा है। उत्सव धर्मी ग्राम – घीना की परंपरा का निर्वहन पुरे ग्रामवासी प्रति वर्ष करते आ रहे है। इस बार नये साल के स्वागत के साथ मंडई मेला का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है। रात्रि कालीन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम “लोक रागनी” (रिखी क्षत्रिय) मरोदा सेक्टर भिलाई का कार्यक्रम रखा गया है। क्षेत्र वासियों को सादर आमंत्रण है, यह जानकारी मीडिया प्रभारी रूपसिंह रावटे ने दी।

You cannot copy content of this page