पेंशनर समाज को अब कोई दिक्कत नहीं होगी : कुंवरसिंह
देवरीबंगला। सेवानिवृत्ति के बाद बहुत से लोगों में बदलाव दिखाई देता है। कोई व्यक्ति समाज सेवा की ओर बढ़ता है तो कोई संगठन व परिवार को समय देता है। उक्त उद्गगार संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने नर्मदाधाम सुरसुली में पेंशनर समाज के सम्मेलन में व्यक्त किए। सम्मेलन में पेंशनर समाज के तहसील स्तरीय पदाधिकारियों का चयन किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि जीवन भर शासकीय सेवा में रहने के बाद बहुत से शारीरिक एवं मानसिक बदलाव आते हैं। उनके आचार विचार, रहन-सहन भी बदल जाते हैं। संसदीय सचिव ने कहा कि पेंशनर समाज को अब कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने पेंशनरों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। नई तहसील के गठन के बाद वैष्णव समाज की नवीन तहसील इकाई सक्रियता से कार्य करेगी। उन्होंने पेंशनर समाज के भवन निर्माण हेतु आवश्यक सहयोग देने की घोषणा की। सम्मेलन को जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष टी आर महमल्ला, हरदेवलाल दिल्लीवार, टामनसिंह पवार, स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक चंद्रदर्शन ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के अध्यक्ष सागर साहू, महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, जनपद अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, शारदाप्रसाद शर्मा सियाराम सार्वा, ठाकुरराम देशमुख, कामताप्रसाद साहू, नौशाद गंगबेर, भावसिंह साहू, सदासिंह खुटियारे, संतराम सुधाकर, पुनाराम सोनकर, रश्मि केराम सहित बड़ी संख्या में पेंशनर समाज के लोग उपस्थित थे। नए पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।