भानु में सावित्री की जीत पर बालोद में जश्न, संगीता सिन्हा विधायक बालोद पहुंची मतगणना स्थल
बालोद। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में स्वर्गीय मनोज मंडावी पूर्व विधायक की पत्नी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज कर लिया है। इस जीत पर खुशी मनाने के लिए बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा मतगणना स्थल पहुंचे और उन्हें बधाई दी। ज्ञात हो कि लगातार उनके समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए विधायक संगीता सिन्हा सहित कई कार्यकर्ता जुटे हुए थे। इस जीत पर विधायक संगीता ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। ज्ञात हो कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर जारी मतगणना पूरी हो चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. अब तक के डाटा अनुसार सावित्री मंडावी ने 21098 मतों से भानुप्रतापपुर उप चुनाव जीत लिया है. बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर 19वें और आखिरी राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी पहले राउंड से ही आगे चल रही थीं. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के संभावित नतीजे इस प्रकार हैं. सावित्री मंडावी को 65327, बीजेपी से बम्हानंद नेताम को 44229, घनश्याम जुर्री को 2479, डायमंड नेताम को 808, शिवलाल को 1307, अकबर कोर्राम को 23371, दिनेश कल्लो को 3792 और नोटा को 4248 लोगों ने चुना है.
बालोद में जश्न शुरू, शाम को भी होगी आतिशबाजी
बालोद जिला कांग्रेस के समस्त कांग्रेस जनों ने भानूप्रतापपुर विधानसभा के उपचुनाव में जाकर पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य किया था। परिणाम स्वरूप कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 21000 से भी अधिक वोटों की लीड के साथ विजयश्री प्राप्त हुआ। इसके लिए बालोद जिला कांग्रेस कमेटी बालोद जिले के समस्त कांग्रेसियों को बधाई दी जश्न मनाया गया रतिराम कोसमा
महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी बालोद ने ब्लॉक अध्यक्षों से अपेक्षा की है कि आज की संध्या अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्रों में भानूप्रतापपुर विधानसभा की सीट तथा हिमाचल प्रदेश में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की जीत के लिए संध्या पटाखा फोड़ते हुए मिठाई बांटकर लोगों के बीच में खुशियां मनाएं।