कॉलेज स्टूडेंट्स ने किया लोगों को एड्स से आगाह
बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना एवं यूथ रेडक्रास सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई। साथ में बच्चों के द्वारा एड्स का चिन्ह बनाकर एड्स की बीमारी से बचाव के लिए लोगों को संदेश दिया गया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी जी.एन. खरे ने बच्चों को एचआईवी संक्रमण से होने वाली बीमारी और अनुवांशिकता के विषय में बात की। इस कार्यक्रम में प्रो. आर.डी सर एवं स्वयंसेवक विश्वजीत बघेल, डिलेश्वर देशमुख, चंद्रेश यादव, लक्ष कुमार, लोकेंद्र यादव, शिवेंद्र साहू , मनीष कुमार ,नम्रता ,योगिता, चेतना, त्रिवेणी ,निशा खरे, का योगदान रहा।