40 कुपोषित बच्चों को विधायक ने खिलाया अंडा, महिलाओं का हुआ अन्नप्राशन, गोद भराई

बालोद। टिकरी, तहसील अर्जुंदा विकासखंड गुंडरदेही में महिला एवं बाल विकास विभाग एकीकृत बाल विकास परियोजना गुंडरदेही के तत्वाधान में महिला जागृति शिविर सह मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान 1 से 6 वर्ष तक के कुपोषित बच्चों को जिला खनिज न्यास निधि से अंडा वितरण शुभारंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद विधायक गुंडरदेही व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विशेष अतिथि अहिल्या चुरेंद्र सरपंच ग्राम टिकरी, हरि साहू कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष, सेवाराम पिपरिया, मीडिया प्रभारी सागर साहू, नरेंद्र कुमार देशमुख, पद्मनी मांडले, प्रमिला देवांगन रहे। अतिथि निषाद ने 40 कुपोषित बच्चों को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत अंडा वितरण का शुभारंभ किया। साथ ही महिला जागृति शिविर में बच्चों का अन्नप्राशन व गोद भराई का कार्यक्रम मुख्य अतिथि ने किया। महिलाओं के संरक्षण एवं अधिकारों की जानकारी दी गई। महिलाओं को बच्चों के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

महिलाओं में आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए 1 मिनट गुब्बारा फुलाओ कार्यक्रम, कुर्सी दौड़ गायन एवं नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 1 मिनट में गुब्बारा फुला कार्यक्रम में नेमिनी यादव प्रथम, श्यामा ठाकुर द्वितीय, लक्ष्मी देशमुख तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में अजंता मांडले प्रथम पुरस्कार व द्वितीय दिलेश्वरी साहू ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी खलेश्वरी नेताम , सेक्टर पर्यवेक्षक रीना लहरें पर्यवेक्षक प्रीति चंद्राकर नम्रता चंद्राकर, रुखमणी साहू, खिलेश्वरी चंद्राकर, स्मृति सिंह, कोमल कोहोने, नेहा सिंह एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता खरे, बिंदु यादव, लक्ष्मी केशरी, जामवंती, हेमलता गेंद्रे, कामनी निषाद निर्मला, ललिता साहू गायत्री देवांगन उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page