नवाचार के साथ प्रशिक्षण जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
डौंडीलोहारा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा की कार्यक्रम अधिकारी भुआर्य सर के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ स्वयंसेवको धनेश्वर,मनीषा के संरक्षण में तीन दिवसीय प्रशिक्षण जागरूकता शिविर ग्राम खरथुली में लगाया गया है।
जिसमे प्रशिक्षण शिविर का दूसरे दिन में रासेयो के राज्य स्तरीय पुरस्कृत कौशल गजेंद्र ,वरिष्ठ स्वयमसेवक तरुण सिन्हा ,स्वयंसेवक प्रताप सिंह साहू के आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ किया गया।। जिसमें मुख्य वक्ता कौशल गजेंद्र ने कहा की शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय योजना के प्रति जागरूक करना ग्रामीणों में समाज के प्रति सेवा भाव और शिक्षा के द्वारा समाज सेवा समाज सेवा के द्वारा शिक्षा का भाव लेकर कर्मपथ पर आगे बढ़ो।रासेयो व्यक्तित्व निर्माण के लिए बहुत अच्छा मंच देता है ।उसे स्वीकार करके आगे बढ़ो। तरुण सिन्हा ने कहा कि रासेयो स्वयमसेवक का तो व्यक्तित्व का विकास करता है किंतु साथ साथ आसपास के लोगो को भी जागरूक कर उनके कलाओं को मंच देता है।। प्रताप सिंह ने कहा कि यह एक ऐसी संस्था जहाँ बच्चे नेतृत्वकर्ता के रूप में आगे आकर अपने आपका, परिवार का ,समाज का विकास करता है,जहाँ खुद की सर्वांगीण विकास करता है।।उपस्थित अतिथियों ने रासेयो की सभी गतिविधि,खेल,कैम्प,सर्टिफिकेट व अधिभार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया।