Thu. Sep 19th, 2024

घीना में सम्पन्न हुआ, राष्ट्रीय एकता दिवस 2022 मैराथन दौड़ का आयोजन

बालोद। ग्राम घीना कल सोमवार को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मोत्सव एवं स्व. इंदिरा गांधी के पुण्य स्मृति में एकता दिवस का आयोजन व मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन शा. उ. मा. वि. घीना में हुआ।

कार्यक्रम के आरंभ में सरदार वल्लभभाई पटेल एवं इंदिरा जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित की गई । इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र निषाद एवं सदस्य गण, सरपंच बिंदु तारम, ग्राम कोटवार नेतराम देवदास एवं विशेष अतिथि के रूप में सुरेगांव थाना प्रभारी अजीत महोषिया एवं स्टाप तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता चंद्राकर मेडम की उपस्थिति सराहनीय रहा।

पश्चात हाई स्कूल के छात्र छात्राओं तथा हायर सेकेंडरी के छात्र छात्राओं का क्रमशः मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाप तथा छात्र छात्राओं एवं विराजित अतिथियों सहित राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया। उपस्थित गणमान्यों सहित छात्र छात्राओं को विद्यालय प्राचार्य एम. एल. ठाकुर द्वारा शपथ कराया गया । सबने शपथ ली। मैराथन दौड़ के परिणाम को विद्यालय में सुरक्षित रखा गया है। इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टाप ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्यख्याता ए. के. वर्मा ने किया। उक्त जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।

Related Post

You cannot copy content of this page