ग्राम पैरी आवासपारा में मां लक्ष्मी की हवन पूजन हुआ संपन्न
बालोद। ग्राम पैरी (सिकोसा) में 25 अक्टूबर को खंडग्रास् सूर्यग्रहण के उपरांत शाम 7 बजे मां लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना एवं हवन पूर्णाहुति का कार्य आचार्य प्रकाश तिवारी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ के सानिध्य मे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
जिसमें गांव के सभी माताएं बड़े बुजुर्ग बच्चों की सहभागिता रही । पूजन हवन के बाद छोटे छोटे बच्चों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसे देखने गांव के लोग कार्यक्रम का आंनद लिया । आवासपारा पैरी मे सन 1998 से अनवरत ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य रहा है । ग्राम के बच्चों को अपनी संस्कृति को संजोये रखना है इस कार्यक्रम को देखने के लिए सडक में दर्शकों की भीड़ जुट गई। जिसे यातायात व्यवस्था संभालने के लिए समिति के चमन पटेल, प्रीतम निषाद , बलराम योगी, अजय ठाकुर तामेशवर् राजपूत, खिलेश्वर निषाद, प्रमोद निर्मलकर ,चन्दन निषाद, कुलेश्वर निर्मलकर, राहुल साहु नरेन्द्र देवांगन , योगेंद्र साहु, गुलशन साहु ,महेश यादव , रेख राम निर्मलकर ,अमन निषाद विजय साहू यशवंत निर्मलकर एवं सभी सदस्यों की सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन मुकेश निषाद ने किया।