ललित नरेटी बने राज्य योजना आयोग सदस्य,समाज के युवाओं में हर्ष

बालोद| आदिवासी समाज का एक ऐसा चेहरा जो सहज, सरल, प्रतिभा के धनी, कुशल नेतृत्वकर्ता और युवाओं के आदर्श ललित नरेटी को आदिवासी कला, नृत्य, परंपराओं और बोलियों के संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने के लिए राज्य योजना आयोग द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्ति की गई है। ललित नरेटी छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं, उन्हें आदिवासी परंपरा, कला, सामाजिक ताना-बाना, भाषा का बहुत ही अच्छा ज्ञान है तथा विभिन्न सामाजिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं । छात्रसंघ अध्यक्ष के रूप में अपना सार्वजनिक की यात्रा शुरू करने वाले ललित नरेटी सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रभाव में पूर्व प्रदेश सचिव और वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं। नरेटी आदिम संस्कृति, भाषा, कला के संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते हुए हुल्की, कोलांग, धनकुल, महोत्सव जैसे आयोजन को नया आयाम दिए हैं और समाज में नशा नियंत्रण, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण जागरूकता /संरक्षण, युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए कैरियर मार्गदर्शन और गांव को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए “एक कदम…..” “गांव की ओर….” मुहिम चलाया जा रहा है, आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के लिए आवासीय प्रशिक्षण के माध्यम से समाज के लोगों और युवाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं साथ ही आप स्वयं गांव में जाकर FRA कानून के तहत सामुदायिक अधिकार और सामुदायिक वन संसाधन का हक के लिए गांव वालों को दावा करवा रहे हैं। कांकेर जिले के ऐतिहासिक पुरातात्विक व सांस्कृतिक, स्थलों व परंपराओं, रीति रिवाज, परब – पंडुम के अभिलेखीकरण व गोटुल के संरक्षण के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, युवाओं के प्रेरणा स्रोत युवाओं को पुनेमी ऊर्जा से लबरेज करने वाले ललित नरेटी जी को सामाजिक ताना बाना का खासा अनुभव है, निश्चित ही राज्य योजना आयोग के सदस्य बनायें जाने पर आदिवासी समाज को लाभ मिलेगा, सर्व आदिवासी समाज बालोद जिला के उपाध्यक्ष तिरूमाल गंगा राम दर्रो, मोहन हिडको , अर्जुन कुमेटी , आत्मा राम कौवडो , महेश सेवता , खोरबहरा मण्डावी , ठाकुर राम नरेटी, रामाधीन मण्डावी ( ग्राम सभा अध्यक्ष कुमुड़कटटा ) मोहन तारम , दिवस मण्डावी , उमेन्द्र गावड़े , दिनेश गावड़े , अनिल टेकाम , भोज नेताम , नीरज ठाकुर , सन्तु दुग्गा , रुस्तम मण्डावी , रोहित नेताम , पवन कल्लो , सुभेष टेकाम , देव केराम , योगेश कोड़ोपी, देवकुंवर सलाम , वर्षा नुरेटी, टीना नुरेटी , नीलिमा श्याम , अंजलि शोरी , रेणुका कचलाम , कलेश्वरी टेकाम डौंडी ब्लाक के सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाव और गोंडवाना समाज के लोगों ने ललित नरेटी को उक्त नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए हर्ष जताया।

You cannot copy content of this page