Thu. Sep 19th, 2024

जगन्नाथपुर सांकरा में स्काउट गाइड के बच्चों ने चलाया स्वच्छता अभियान, दिया स्वच्छता का संदेश

बालोद। विकासखण्ड सचिव रूपेंद्र सिन्हा के नेतृत्व में भारत स्काउट्स गाइड के तहत महात्मा गांधी व शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्वधर्म प्रार्थना व स्वच्छता अभियान चलाया गया। राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर तथा अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर ,राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू,जिला सचिव अरविंद सोनी के मार्गदर्शन , डीओसी अवधेश विश्वकर्मा, एडीओसी प्रेमलता चंद्राकर, ,गायत्री साहू के निर्देशन में रविवार के दिन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सांकरा ज के भारत स्काउट्स गाइड के शहीद वीरनारायण सिंह क्रू तथा रोवर स्काउट्स लीडर विवेक धुर्वे व ईश्वरलाल लेंडिया, दुर्गा सिन्हा,ओमेश्वरी, प्राचार्य नरेश कुमार गौतम, पी एल देशलहरे ने रविवार को गांधी जयंती पर एक ओर जहां जिले के कई हिस्सों में स्वच्छता अभियान चलाकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। वहीं दूसरी ओर ग्राम सांकरा/ज शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के भारत स्काउट गाइड के रोवर/रेंजर/स्काउट्स/गाइड के बच्चों, गॉव के चौक चौराहे, दुर्गा पंडाल के सामने जगन्नाथपुर व सांकरा के कचरे व घासफूंस की सफाई की। स्वच्छता रैली विद्यालय से ग्राम जगन्नाथपुर व सांकरा तक निकाली गई व जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। सार्वजनिक जगहों व मार्गो में फैली गंदगी की सफाई की गई। किसी ने फावड़ा, किसी ने तगाड़ी तो किसी ने कचरा को फेंककर अपनी सहभागिता दी।
तय स्थान पर फेंकें कचरा । प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक को यह अहसास हो रहा है कि जिस तरह हम अपने घर में कचरे को यहां-वहां नहीं बल्कि एक किनारे निर्धारित स्थान पर ही फेंकते है। जब हम घर से बाहर निकलते है, तब भी हमारी ही जिम्मेदारी है कि अपने द्वारा पैदा किए जा रहे कचरे को निर्धारित स्थान पर ही डालें। इसी कड़ी में एनएसएस प्रभारी मंत्री खिलेश्वर गंगासागर के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने भी इस मुहिम में हिस्सा लिया। जिसके प्रभारी खिलेश्वर गंगासागर ने कमान संभाली और स्वच्छता का आगाज किया। इस सेवा कार्य में नेहा,साक्षी,मुरलीधर, मुकेश,निखिल,भूमेश,किशन, भोज कुमार, जय प्रकाश,रोहन टिकेश्वर,मनीषा,साक्षी साहू,तुलेश्वरी, महिमा, ज्योतिका,शुभांगी, लेखनी सराहनीय कार्य किया। जिस स्थान पर स्वच्छता कार्य किया गया, वहां लोगो के लिए प्रेरणा का कार्य किया तो कही प्रसंशा भी किया गया। स्वच्छता जैसे अनुकरणीय कार्य के लिए ग्रुप लीडर नरेश कुमार गौतम ने हर्ष जताया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page