राज्य स्तरीय खेल में झलमला के डोमेन को मिला कांस्य पदक
बालोद। शासकीय उ.मा. वि. झलमला में अध्ययन करने वाले छात्र डोमेन लाल साहू को राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग में कांस्य पदक मिला है। जो कि ग्रामीण परिवेश से है। निरन्तर अभ्यास से छात्र डोमेन लाल साहू 12वी कला का ‘किक बाक्सिंग’ में कास्य पदक प्राप्त किया है। यह खेल 27 से 30 सितम्बर तक राज्य स्तरीय आयोजित खेल हुआ। दुर्ग संभाग की ओर से छात्र ने प्रतिनिधित्व किया। छात्र की उपलब्धि से क्रीड़ा प्रभारी, प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई दिए।