बेटी दिवस विशेष- इस बेटी पर है नाज, किसान की बेटी दीप्ति साहू का चयन हुआ 36वे राष्ट्रीय खेल गुजरात के किए,एथलिटिक्स की नेशनल व इंटरनेशनल प्लेयर भी हैं

बालोद। आज 25 सितम्बर को बेटी दिवस है। हम इस मौके पर ऐसे बेटी के बारे में बता रहे जो विभिन्न खेलों में नेशनल व इंटरनेशनल तक जा चुकी हैं वह किसान के बेटी सिर्फ खिलाड़ी नही है बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत भी है वह अन्य बेटियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी देती है।

बालोद जिले के ग्राम कोबा की रहने वाली बेटी दीप्ति साहू का अब चयन 36 वे नेशनल गेम के लिए हुआ है। जिसकी मेजबानी गुजरात कर रहा। 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होने वाली इस खेल प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेश के खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल का शुभारंभ 27 सितंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा।

यह राष्ट्रीय खेल का आयोजन 7 साल के अंतराल में किया जा रहा है। इसके पहले 2015 में इस खेल का आयोजन केरल राज्य में हुआ था। 36 वे नेशनल गेम गुजरात के 6 बड़े शहरों में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ के 4 खिलाड़ियो का चयन हुआ है। जिसमे बालोद जिले की बेटी दीप्ति साहू का भी चयन हुआ है। यह जिले की सबसे बड़ी उपलब्धि है। किसान भजन साहू की बेटी दीप्ति के चयन होने पर छत्तीसगढ़ वुशु एशोसिएसन के अध्यक्ष ( प्रेसिडेंट) संजय पिल्लई (आई.पी.एस), कोच डी- कौंडिया ( जनरल सेकेट्री छत्तीसगढ़ वुशु एशोसीएसन ) ने हर्ष व्यक्त किया। इसके पहले भी दीप्ति ने कई नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल ला चुकी है। दीप्ति साहू की दो छोटी बहने भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है। हाल ही में दीप्ति की छोटी बहन चँचल साहू ने 21वी जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को पहला ब्रांज मेडल दिलाया। आज इन बेटियों पर पूरे जिले को नाज है। जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव, पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार साहू एवं समस्त ग्रामवासी कोबा ने बेटियों को बधाई देते हौसला बढ़ाया।

You cannot copy content of this page