3 साल में 68 मौत की 7 जगहों को पुलिस ने घोषित किया ब्लैक स्पॉट, आप गुजर रहे हैं बालोद जिले से तो यहां रहें सावधान,कभी भी हो सकता है मौत से सामना!

प्रशासन कर रहा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु लोगो को जागरूक

बालोद। जिला बालोद में गुजरने वाले विभिन्न मार्गाें में विगत तीन वर्ष में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर 07 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित किया गया है सभी 07 ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाएं कम करने पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षात्मक उपाय एवं सुधार कार्य किया जा रहा है।पुलिस प्रशासन इन स्थानों से गुजरने वाले वाहन चालकों एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से सुरक्षित वेग एवं आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय सीट बेल्ट/हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील कर रहा। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश बांगडे के मार्गदर्शन में एवं यातायात प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी के नेतृत्व में जिला बालोद में विगत तीन वर्षाें में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर अत्यधिक दुर्घटनाजन्य क्षेत्र 07 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित किया गया है। जो इस प्रकार है।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में ग्राम चिटौद, बालोदगहन, जगतरा

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम सांकरा।

राजकीय राजमार्ग क्रमांक 07 में ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम पैरी अंधा मोड़।

राजकीय राजमार्ग क्रमांक 05 में ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम संबलपुर बस्ती से मोड़ तक एवं ग्राम गुदुम कुल 07 स्थानों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित किया गया है।

इन ब्लैक स्पॉट स्थानों में पुलिस प्रशासन के द्वारा संबंधित रोड़ निर्माण एजेंसी के सहयोग से ‘‘कृपया धीरे चले दुर्घटनाजन्य क्षेत्र’’ का संकेतक बोड 14 नग एवं मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले सहायक मार्गो पर रंबल स्ट्रीप का निर्माण, गति नियंत्रक बोर्ड, आसपास के पेड़ों में रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन आम नागरिको एवं सड़क उपयोगकर्ताओं से अपील करता है कि इस मार्ग में ब्लैक स्पॉट स्थानों से गुजरते समय निर्धारित वेग में वाहन चालन करे तथा सुरक्षात्मक उपाय जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट का आवश्यक रूप से प्रयोग करे। इन स्थानों पर यातायात बालोद द्वारा लगातार चालानी कार्यवाही एवं समझाईश कार्यक्रम भी किया जा रहा है। जिसके दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाईश के साथ-साथ नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही भी किया गया है। चालानी कार्यवाही के दौरान बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर चलाने, नम्बर प्लेट का स्पष्ट न लिखा होने पर यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले समस्त चालकों एवं वाहन मालिकों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

मौत का आंकड़ा जानना जरूरी है

जिले में चिन्हांकित 07 ब्लैक स्पॉट एवं ब्लैक स्पॉट में विगत तीन वर्षाे में हुई मृत्यु की संख्या निम्नानुसार है।

  1. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम चिटौद मुत्यु – 9 व्यक्ति।
  2. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 ब्लैक स्पॉट स्थान बालोदगहन मुत्यु – 15 व्यक्ति।
  3. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 ब्लैक स्पॉट स्थान जगतरा – 10 व्यक्ति।
  4. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम सांकरा – 8 व्यक्ति।
  5. राजकीय राजमार्ग क्रमांक 07 में ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम पैरी – 8 व्यक्ति।
  6. राजकीय राजमार्ग क्रमांक 05 में ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम संबलपुर – 8 व्यक्ति।
  7. राजकीय राजमार्ग क्रमांक 05 ब्लैक स्पॉट स्थान ग्राम गुदुम – 10 व्यक्ति।

You cannot copy content of this page