ट्रांसफर लिस्ट में त्रुटियों को सुधारने फेडरेशन ने कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बालोद। स्कूल शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के अन्य विभागों में अभी ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रही है। प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद हो रहे तबादलों में प्रशासनिक आधार पर किए जा रहे तबादले पर सवाल उठने लगे हैं, और सबसे अधिक सवाल स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उठाए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ने बताया कि संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों को टारगेट किया जा रहा है, अभी हाल ही में बालोद जिले से तबादला सूची आई है उसमें प्रशासनिक आधार पर किए गए तबादलों में शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों का नाम मुख्य रूप से दिखाई दे रहा है जो कहीं ना कहीं कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने वाला लग रहा है। इसी विषय को लेकर बालोद कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव ने बताया कि ट्रांसफर लिस्ट में डौंडीलोहारा के प्रमुख दो पदाधिकारियों अनिल दिल्लीवार ब्लॉक अध्यक्ष और खेमन्त साहू ब्लॉक सचिव का नाम अनावश्यक रूप से जोड़कर स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। हम सब इसका घोर निन्दा व विरोध करते हैं, चूंकि जिन शिक्षक साथियों का नाम उक्त आदेश में प्रशासनिक कार्यों से स्थानांतरण आदेश किया गया है ,उक्त दोनों शिक्षक उत्कृष्ट शिक्षक हैं और अपने विद्यालय, सामाजिक संगठनों जिला व राज्य स्तर पर कई बार पुरस्कृत किए जा चुके हैं। ऐसे शिक्षकों को मूल शाला से पृथक कर किसी के द्वारा अनावश्यक रूप से उनका नाम जुड़वा कर जबरदस्ती परेशान करना अच्छी बात नहीं है। पूरा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन हमारे दो साथियों के साथ है और बहुत जल्द उक्त आदेश को संशोधन या निरस्त कराने हेतु उच्च स्तर पर पहल किया जाएगा। ऐसे बदला रूपी कृत्य का हम खंडन करते हैं।
बालोद ब्लाक अध्यक्ष खिलानंद साहू ने बताया कि प्रशासनिक आधार पर तबादला तब किया जाता है जब किसी के ऊपर कोई शिकायत हो, किसी प्रकार की अनियमितता हो। लेकिन यहां कुछ ऐसी स्थिति नहीं बन रही है। अपितु हमारे दोनों ही शिक्षकों को प्रतिवर्ष नवाचारी गतिविधियों के लिए जिला व राज्य स्तर पर पुरस्कार मिले हैं। हमारे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों पर कोई शिकायत का आधार होता तो प्रशासनिक आधार पर तबादला किया जाता तो यह समझ में आता। जबकि ऐसा कुछ है ही नहीं। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख के साथ जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव, जिला सचिव अश्वनी सिन्हा, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम चुरेंद्र, ब्लाक अध्यक्ष बालोद खिलानंद साहू, ब्लाक मीडिया प्रभारी हेमंत देशमुख, दुलार सिंह कौशिक, संदीप दुबे, पूनम चंद्राकर, गुण्डरदेही ब्लाक अध्यक्ष छविलाल साहू, कुमार संभव देवांगन, प्रवीण चंद्राकर, दीपक पटेल,गेवेन्द्र मानिकपुरी, तुलेश्वर साहू , शैलेन्द्र ठाकुर , रामानन्द देवांगन, गिरवर निर्मलकर आदि उपस्थित थे।