पीपरछेड़ी के कशिश कुमार ने बिना कोचिंग के नीट में पाई सफलता , बने प्रेरणास्रोत
बालोद। ग्राम पीपरछेड़ी के रहने वाले कशिश कुमार ने साबित किया कि बिना कोचिंग के भी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती
। यह सफलता मिली है उन्हें नीट की परीक्षा में। एमबीबीएस में एडमिशन के लिए होने वाली नीट की परीक्षा में अच्छा रैंक लाकर कशिश ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। उनके पिता खूबलाल साहू व माता वेदिका साहू व परिवार जनों ने उन्हें सफलता पर शुभाशीष और बधाई दी। पिता ने बताया कि उनके बेटे ने बिना किसी कोचिंग के घर पर ही कड़ी मेहनत की। जिसकी वजह से एमबीबीएस के लिए चयनित हुए। नीट 2022 में 592 अंक लेकर 24000 वे रैंक प्राप्त किया। कठोर मेहनत और लगन से किसी भी चीज को संभव बनाया जा सकता है, उन्होंने साबित कर दिखाया। कशिश ने अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिन रात एक कर पढ़ाई की और उनकी मंजिल मिल गई। नीट 2021 में 400 अंक प्राप्त किए थे फिर साल भर के कठिन परिश्रम के बाद 2022 में उनका चयन एमबीबीएस के लिए हुआ।