बड़ी खबर- जंगल में पत्नी की हत्या कर गुरूर ब्लॉक में मामा के घर छिपा था हत्यारा भांजा,केरेगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब पीने से मना करने पर गमछा से गला घोंट मारा था पत्नी को
बालोद/धमतरी | धमतरी जिले के केरेगांव की पुलिस ने बालोद जिले के गुरूर ब्लॉक के ग्राम कपरमेटा से एक हत्या के आरोपित पति टोमन मंडावी को गिरफ्तार किया है। जिसने अमलीपारा के जंगल में अपनी पत्नी सुरमा मंडावी की हत्या कर लाश चट्टानों के बीच छिपाई थी। हत्या 22 अगस्त को हुई थी। जिसके बाद लगातार आरोपी पति बालोद जिले में ही छिपा रहा। यहां वह अपने मामा के घर छिपा बैठा था। पुलिस के द्वारा उसके लापता होने पर शक के आधार पर उसे पकड़ा गया। जिसने फिर हत्या का जुर्म स्वीकार किया। हत्या से पहले भी राखी के दौरान दोनों पति-पत्नी बालोद के राम नगर भी आए थे। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए मारा था कि वह उसे शराब पीने से मना करती थी। शुक्रवार को गुरूर ब्लॉक के ग्राम कपरमेटा से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने मामले खुलासा करते हुए बताया थाना केरेगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमली पारा के पास के जंगल में एक अज्ञात महिला की शव मिली थी,जिसकी चेहरे मे किड़े लग जाने से शिनाख्त करना मुश्किल था। आस पास के लोगों से शव के संबंध में पूछताछ भी किया गया। जिसका पता नही चला। उक्त महिला देखने से नवविवाहिता लग रही थी जिसकी मृत्यु संदिग्ध लग रही थी। उक्त अज्ञात महिला के लाश का थाना केरेगांव द्वारा मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम धमतरी में नही हो पाने से मेडिकल कॉलेज रायपुर से पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसकी जॉच कर विवेचना की जा रही थी। उक्त अज्ञात महिला के मिली लाश के संबंध मे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी भावेश साव के नेतृत्व में टीम तैयार कर थाना प्रभारी केरेगांव द्वारा उक्त महिला एवं आरोपी की आस पास के गांव में भी मुखबिर लगाकर पतासाजी किया गया। जिससे उक्त महिला का शिनाख्त हुआ। उक्त मृतिका महिला की पहचान सुरमा मंडावी पति टोमन लाल गंडावी उम्र 25 वर्ष निवासी विश्रामपुर हाल ग्राम अमलीपारा के रूप में हुई। जिसकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी। दोनो पति – पत्नी शादी के बाद ग्राम मृतिका के मायके ग्राम अमलीपारा में अपने पति के साथ रहती थी। आरोपी टोमनलाल मंडावी नहरपुर में राजमिस्त्री का काम करता था।पुलिस द्वारा मृतिका के पति के बारे में पूछताछ किया गया जो फरार था। जिससे पुलिस को उनके ऊपर शक हुआ। जिसको पुलिस टीम द्वारा पता साजी कर आरोपी को उनके मामा के घर कपरमेटा, थाना गुरूर से पकड़कर लाया गया। आरोपी टोमल लाल मंडावी पिता राधेश्याम मंडावी उम्र 27 वर्ष निवासी विश्रामपुर थाना सिविल लाईन रूद्री का रहने वाला है।
हत्या से पहले पत्नी संग घूमता रहा कई रिश्तेदारों के घर
आरोपी टोमल लाल मंडावी को कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 16 अगस्त को अपने ससुराल अमलीपारा से एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्र. सीजी 05 एएच 4258 से अपने पत्नी सुरमा मंडावी के साथ ग्राम रामनगर जिला बालोद अपने बहन सीमावती के साथ राखी बंधवाने गया था, जहां पर तीन दिन रूकने के बाद 19 अगस्त को वहां से दोनों फिर जोघापुर धमतरी अपने बहने उमा नेताम के घर आकर एक दिन रूके। जिसके बाद 20 अगस्त को दोनो ग्राम भोयना मृतिका के मौसी के घर आकर एक रात रूके थे। वहां से 21 अगस्त को आरोपी टोमन लाल मंडावी अपने पत्नी मृतिका के साथ अपने दोस्त पवन सोरी निवासी कुम्हड़ा के घर आकर खाना खाकर वहां से करीब शाम 04.30 बजे दोनो सायफनपारा माडमसिल्ली जाकर सुनिल दूग्गा जो मृतिका के रिश्तेदार है ,उसके घर रात में रुके थे।
इस दौरान हुई हत्या
22 अगस्त को सुबह करीब 8.00 बजे आरोपी टोमन लाल मंडावी माडमसिल्ली से शराब पीकर घर वापस आने पर पत्नी सुरमा मंडावी(मृतिका) बोली की तुम रोज शराब पीकर आते हो, मेरे साथ लड़ाई झगडा करते हो, कहने पर इसी बात पर से नाराज हो कर आरोपी अपने पत्नी सुरमा मंडावी के साथ झगड़ा विवाद किया था। 22 अगस्त को ही आरोपी टोमनसायफनपारा माडमसिल्ली से अपने पत्नी सुरमा मंडावी को मोटर सायकल में पीछे बिठा कर अपने घर अमलीपारा जाना है, कहकर दोपहर 12.30 बजे निकले थे। आरोपी रास्ते में अपने पत्नी मृतिका को टॉयलेट जाने के बहाने मोटर सायकल को ग्राम जामपानी जाने के रास्ते जंगल में ले जाकर पहले मृतिका के साथ शारिरिक संबंध बनाया गया उसके बाद अपने गमछा से पत्नी मृतिका के गले को पीछे से दबाकर हत्या कर दिया।
इस तरह छिपाए थे सुराग
मृतिका के शव को अमलीपारा के बिहड जंगल में दो चट्टानों के बीच में छोड़ कर, मोटर सायकल से अपने मामा मोतीराम सलाम के घर ग्राम कुम्हारखान जिला बालोद में छुपा कर रखा और अपने मामा के घर कपरमेटा देवेंद्र सलाम के घर छुपा था। रास्ते में आरोपी टोमल लाल मंडावी गमछा को बनरौद नाला में फेंकना बताया तथा मोटर सायकल को अपने मामा मोती राम सलाम के घर छिपा कर ग्राम कुम्हार खान में रखा था,उक्त मोटर सायकल एवं गमछा को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में केरेगांव थाना प्रभारी संतोष साहू ,सउनि.संतोष कोमरा, प्रदीप सिंह, प्रआर. विरेंद्र बैस,कांति लाल साहू, आर.विजय राजपूत, आर.विनोद नेताम,सहा.आर.रमेश सोनबेर का विशेष योगदान रहा।