राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप बालोद में 3 से
बालोद। राज्य स्तरीय सब जूनियर (बालक/ बालिका) वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन 3 व 4 सितंबर को बालोद शहर के टाउन हॉल में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से लगभग 200 खिलाड़ी , कोच, मैनेजर,एवम ऑफिशियल आयेंगे। इस राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में अतिथि स्वरूप विकास चोपड़ा (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बालोद), डॉ गौरव कुमार सिंह (जिलाधीश बालोद), डॉ जितेंद्र कुमार यादव (पुलिस अधीक्षक बालोद),डोमेंद्र भेड़िया (अध्यक्ष जिला वेट लिफ्टिंग संघ बालोद) , विजय बघेल (सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र व अध्यक्ष प्रदेश वेट लिफ्टिंग संघ रायपुर)एवम बालोद जिला के कई जाने माने व्यक्तित्व शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता की जानकारी नरेन्द्र कुमार साहू,जिला सचिव वेट लिफ्टिंग संघ बालोद ने दी।