ऋषि पंचमी व भूमिपूजन में शामिल हुए विधायक निषाद

बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद विधानसभा क्षेत्र के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम हल्दी में ऋषि पंचमी कार्यक्रम एवं ग्राम बिरेतरा में भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए ।

एवं क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना की। बिरेतरा में संसदीय सचिव ने निषाद व धोबी समाज भवन के पास मुरमीकरण एवं पेवर ब्लाक निर्माण कार्य एवं जैतखाम जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही भोजराज साहू , अनिल कटहरे , डोमन साहू , रूप चंद जैन, त्रिलोचन रजक , योगेश कुमार साहू , आसिफ , एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page